पोको M6 प्रो 5G में कौन से रंग उपलब्ध हैं?: 50 MP के दो कैमरा के साथ आता है, 5,000mAh की बैटरी कीमत जानकार हो जायेंगे हैरान

पोको M6 प्रो 5G में कौन से रंग उपलब्ध हैं?:- हर दिन कोई न कोई फ़ोन निर्माता कंपनी अपना स्मार्टफोन लांच करने में लगा हुआ है, और सभी कंपनी को देखते हुए Poco कंपनी ने भी अपना Poco M6 5G फ़ोन इंडिया में लॉच करने का खुलासा किया है। ये Poco कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो M सीरीज का होने वाला है।

कंपनी ने इस फ़ोन में सबसे अच्छा और एडवांस फीचर ये दिया है 50 मेगापिक्सेल के दो कैमरा मिलते है। इसके अलावा इस फ़ोन में 6.74-inch LCD display देखने को मिलने वाली है। कंपनी ने बतया है की Poco M6 5G स्मार्टफोन मिड सेगमेंट की रेंज में आने वाला है। आज के इस ट्रेंडिंग खबर में Poco M6 5G स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी लेंगे।

यह भी पढ़े: हॉनर X8b स्मार्टफोन की कीमत कितनी है?: मार्केट में बवाल मचा देगा HONOR का ये 108MP कैमरे वाला फ़ोन, 35W फ़ास्ट चार्जर के साथ आता है ये प्रीमियम फोन

पोको M6 प्रो 5G में कौन से रंग उपलब्ध हैं?

Poco कंपनी ने इस स्मार्टफोन को मिड सेगमेंट की रेंज में पेश किया है, फ़ोन में फीचर्स और परफॉरमेंस, कैमरा, बैटरी सभी चीजे सही है, फ़ोन की कीमत को देखते हुए। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में Forest green, Power black जैसे दो कलर ऑप्शन दिए है।

Poco M6 5G Features

आप Poco M6 5G स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानने के लिए बेताब है तो हम आप को बता दे की कम कीमत में इस स्मार्टफोन में जबदरदस्त फीचर देखने को मिलने वाले है। इस डिवाइस में पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे दोनों 50 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलता है। इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अतिरिक्त इस डिवाइस में 6.74 इंच की IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलती है।

जिसका 720×1600 pixels Resolution size है, वही इसके अलावा स्मार्टफोन की डिस्प्ले को स्मूथ करने के लिए 90 Hz का रिफ्रेश मिलता है। डिवाइस में अच्छी परफॉरमेंस देने के लिए MediaTek’s Dimensity 6100+ SoC का प्रोसेसर देखने को मिलता है।

Poco कंपनी ने इस डिवाइस को दो वैरिएंट में पेश किया है जिसमे 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज देखने को मिलती है। डिवाइस को ज्यादा देर तक चलाने के लिए 5,000mAh की बैटरी मिलती है, और बैटरी को जल्दी चार्ज करने के लिए 18W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Poco M6 5G Launch Date In India

कंपनी ने आने वाले नए स्मार्टफोन Poco M6 5G को 22 दिसंबर 2023 को लॉच करने का खुलसा किया है। इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से ले सकते हो, और हो सकता है की फर्स्ट सेल में डिस्काउंट भी मिले।

Poco M6 5G Specification

SpecificationFeatures
Display IPS LCD Screen
ProcessorMediaTek’s Dimensity 6100+ SoC
RAM4 GB + 6 GB
Storage64 GB + 128 GB
Rear Camera50 MP + 50 MP Dual Camera Setup with OIS
Front Camera8 MP
Battery Capacity5000 mAh
Android VersionAndroid v13
Network Connectivity4G, 5G, VoLTE
Finger Print SensorSide Fingerprint Sensor

Poco M6 5G Display

Poco कंपनी के सभी स्मार्टफोन में अच्छी और प्रीमियम क्वालिटी की डिस्प्ले मिलती है, और ये फ़ोन मिड सेगमेंट के रेंज में आने वाला है तो इसमें LCD पैनल देखने को मिलेगा। इस फ़ोन में 6.74-inch LCD display देखने को मिलने वाली है, जिसमे 720×1600 पिक्सेल रेजोल्यूशन मिलता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है जिससे फ़ोन स्मूथ चलेगा। इस फ़ोन में 550 Nits ब्राइटनेस मिलती है। फ़ोन की डिस्प्ले ज्यादा बड़ी नहीं है तो हाथ में पकड़ने और पॉकेट में रखने में आसानी होगी।

Display TypeIPS LCD Screen
Display Size6.74 inches
Display Resolution720×1600 pixels
Pixel Density267 ppi
Brightness550 Nits Brightness
Refresh Rate90 Hz
Touch Sampling Rate240 Hz
FoldableNo
Display DesignPunch Hole Display

Poco M6 5G Camera

पोको M6 प्रो 5G में कौन से रंग उपलब्ध हैं?
पोको M6 प्रो 5G में कौन से रंग उपलब्ध हैं?: 50 MP के दो कैमरा के साथ आता है, 5,000mAh की बैटरी कीमत जानकार हो जायेंगे हैरान

रियर कैमरा: Poco M6 5G स्मार्टफोन में पीछे ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। इस डिवाइस का मैन कैमरा 50 MP का है, और सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 50 MP का है। स्मार्टफोन पीछे कैमरा के साथ सिंगल LED फ़्लैश भी दी गई है।

फ्रंट कैमरा: इस डिवाइस में 8 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। Poco कंपनी ने डिवाइस में सेल्फी कैमरा के मामले में थोड़ी सी कंजूसी कर दी है।

वीडियो रिकॉर्डिंग: इस मोबाइल फ़ोन में रियर और सेल्फी दोनों कैमरा में 1080p@30fps में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो।

यह भी पढ़े: लावा स्टॉर्म 5G की कीमत क्या होगी?: लॉन्च होते इंडिया में धमाल मचाएगा ये फोन, 50MP कैमरा जाने रिलीज डेट और डिटेल्स

Poco M6 5G Processor

Poco M6 5G स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें MediaTek’s Dimensity 6100+ SoC का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलता है। जिससे गेमिंग एक्सपीरियंस काफी अच्छा मिलने वाला है। MediaTek’s Dimensity 6100+ SoC प्रोसेसर गेमिंग के लिए तो सही है लेकिन इसमें वीडियो एडिटिंग और ग्राफ़िक डिजाइनिंग की जाए तो आप के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसके अलावा ये स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है, और ये एंड्राइड 13 पर काम करता है। कंपनी को इसमें एंड्राइड का लेटेस्ट वर्शन देना चाइये था।

Poco M6 5G RAM and Storage

RAM: Poco M6 5G स्मार्टफोन में दो वैरिएंट देखने को मिलते है, जिसमे 4GB/6GB रैम दी गई है।

Storage: इस स्मार्टफोन में 64GB/128GB स्टोरेज देखने को मिलती है। अगर ज्यादा स्टोरेज की जरूरत होती है तो इस डिवाइस में आप 1TB स्टोरेज तक बड़ा सकते हो।

Poco M6 5G Design

Poco M6 5G स्मार्टफोन देखने में बहुत ही अच्छा अच्छा लगता है। कंपनी ने फ़ोन के पीछे की कैमरा सेटअप दिया है और साथ में कंपनी का लोगोँ भी दिया है। इसके अलावा फ़ोन राइट साइड तरफ पावर और वॉल्यूम बटन दे रखी है, वही लेफ्ट साइड में सिम कार्ड स्लॉट। फ़ोन के ऊपर नॉइज़ कांसेल्लिंग माइक और स्पीकर मिलता है। फ़ोन के नीचे की तरफ चार्जिंग पोर्ट, ऑडियो जैक मिलता है। Poco M6 5G स्मार्टफोन को गोल आकर में डिज़ाइन किया है, फ़ोन पतला है साथ में हल्का भी जिससे हाथ में आराम से पकड़ा जा सकता है।

Poco M6 5G Dimensions

Height168.6 mm
Width76.2 mm
Thickness8.1 mm
Weight199 grams
Build MaterialPlastic Frame
ColoursForest green, Power black
WaterproofSplash proof, IP53 Resistance

Poco M6 5G Battery

कंपनी ने इस फ़ोन में अच्छे कैमरा के साथ अच्छी बैटरी भी दी है। Poco M6 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी देखने को मिलने वाली है, जिसको चार्ज करने के लिए 18W का फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है। फ़ोन की बैटरी को फुल चार्ज होने में 40 मिनट का समय लगता है। कंपनी ने फ़ोन के इवेंट में बतया है की बैटरी को फुल चार्ज करके 12 घंटे से भी ज्यादा समय तक चला सकते हो।

यह भी पढ़े: मोटो जी पावर 5जी मोबाइल की कीमत कितनी है?: मात्र 30 मिनट में होगा फुल चार्ज Motorola का ये स्मार्टफ़ोन, जानें कब होगा लॉन्च

Poco M6 5G Price In India

Poco कंपनी ने इस डिवाइस को तीन वैरिएंट के साथ पेश करने वाली है। और तीनो वैरिएंट की कीमत अलग – अलग होने वाली है, डिवाइस की शुरुआती कीमत 9,999 रूपए है। फ़ोन में काफी अच्छे फीचर मिलते है जो की कीमत देखे ज्यादा ही लग रहे है।

Conclusion

आज की इस धमाकेदार न्यूज़ में Poco M6 5G स्मार्टफोन के बारे में जाना है जिसमे फ़ोन की कीमत, फीचर और कब इंडिया में लांच हो रहा है उसके बारे में जाना है। मुझे आशा है की आप को पूरी तरह से सही जानकारी मिल गयी होगी। इंडिया में Poco कंपनी के स्मार्टफोन को लोग ज्यादा पसंद करते है, क्युकी इसके फ़ोन ज्यादातर कम बजट में आते है।

FAQ

1. पोको M6 5G कितने का है?

इंडियन मार्किट के अंदर पोको M6 5G डिवाइस की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है।

2. पोको M6 5G में कितने 5G बैंड होते हैं?

पोको M6 5G में 7 5जी बैंड दिए गए है।

3. पोको M6 5G में कितने इंच का Display मिलता है?

पोको M6 5G स्मार्टफोन में 6.74 इंच का Display मिलता है।

4. पोको M6 5G फोन में कितने MP का रियर कैमरा मिलता है?

पोको M6 5G फोन में 50 MP के दो रियर कैमरा देखने को मिलते है।

Leave a comment