हीरो स्प्लेंडर i3S की कीमत क्या है? Hero कंपनी ने दी नई तकनीकी Honda की आई शामत, जाने नई तकनिकी के बारे में

हीरो स्प्लेंडर i3S की कीमत क्या है?:- भारत में सबसे ज्यादा Hero कंपनी की बाइक की बिक्री होती है। Hero कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक Hero Splendor Plus है, कंपनी ने इस बाइक को तीन वैरिएंट्स में पेश किया है, जिसमे से एक वैरिएंट्स का नाम है Hero Splendor i3S। Hero कंपनी ने इसमें i3S नई तकनीकी का इस्तमाल किया है।

Hero कंपनी की i3S तकनीकी इंडिया में लोगो को काफी ज्यादा पसंद आई है। i3S तकनीकी में बाइक अगर कही भी 5 सेकंड से ज्यादा समय तक रूकती है, तो इंजन अपने आप न्यूट्रल में हो जाता है। इसके अलावा i3S तकनिकी को आइडियल स्टार्ट-स्टॉप भी कहा जाता है। आज की इस न्यूज़ में हम हीरो स्प्लेंडर i3S की कीमत क्या है? उसके बारे में, और साथ में बाइक के फीचर्स, इंजन इनके बारे में भी जानने वाले है।

यह भी पढ़े: टीवीएस राइडर 125cc का प्राइस कितना है? Bajaj को धूल चाटने आई ये बाइक, कम कीमत में मिलेगा स्पोर्टी लुक और शानदार फीचर्स

हीरो स्प्लेंडर i3S की कीमत क्या है?

जैसे की Hero कंपनी ने इस Hero Splendor Plus बाइक में i3S तकनीकी का इस्तमाल किया है, और साथ में एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए है तो बाइक की कीमत भी ज्यादा होने वाली है। इंडिया में हीरो स्प्लेंडर i3S बाइक की शुरुआती कीमत 76,426 रूपए रखी गयी है। जब से कंपनी ने बाइक में i3S तकनिकी का इस्तमाल किया है तबसे इसकी बिक्री पे भी प्रभाव देखने को मिला है।

Key Specification Of Hero Splendor i3S

SpecificationsFeatures
Engine TypeAir cooled, 4-stroke, Single cylinder, OHC
Displacement97.2 cc
Max Power8.02 PS @ 8000 rpm
Max Torque8.05 Nm @ 6000 rpm
BrakeDrum
Tyre TypeTubeless
Fuel Tank9.8 L
ColoursHeavy Grey with Green, Black with Purple, Black with Sports Red, Black with Silver,
Starting PriceRs. 73440

Hero Splendor i3S Engine

Hero Splendor i3S बाइक इंडिया में सिर्फ अच्छे इंजन और मजबूती के नाम से जानी जाती है। इस बाइक में 97.2 सीसी इंजन सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड के साथ आता है। 8000 आरपीएम पर 8.02 बीएचपी और 6000 आरपीएम पर 8.05 एनएम का टॉर्क गेनेराते करने में सक्षम है। Hero Splendor i3S बाइक की टॉप स्पीड की बात करे तो 87 किमी प्रति घंटा की है। इसके अलावा बाइक के इंजन में चार स्पीड गियर बॉक्स मिलते है। बाइक के इंजन को भारत सरकार की नई BS6 OBD2 के तहत दिया जाता है।

Engine TypeAir cooled, 4-stroke, Single cylinder, OHC
Displacement97.2 cc
Max Power8.02 PS @ 8000 rpm
Max Torque8.05 Nm @ 6000 rpm
Number Of Gears4
Bore50 mm
Stroke49.5 mm
Cylinder1
Valves Per Cylinder2
Fuel TypePetrol
IgnitionDC – Digital CDI
ClutchWet Multi-plate
Emission StandardBS6 OBD2

Hero Splendor i3S Mileage

Hero Splendor i3S बाइक का माइलेज बहुत ही अच्छा है। इस बाइक में कुल 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है, और कंपनी ने दावा किया है की 60 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। अगर एक बार इस बाइक के फ्यूल टैंक को फुल हो जाये तो कम से कम 600 किलोमीटर तक चल सकती है। इस बाइक को ज्यादा तर गांव में काम करने के लिए इस्तमाल किया जाता है।

यह भी पढ़े: Nissan Ariya EV Specifications, गजब के फीचर्स और 529KM की रेंज के साथ Nissan Ariya EV होगी लॉन्च, Hyundai और Tata का करेगी काम तमाम

Hero Splendor i3S Features

हीरो स्प्लेंडर i3S की कीमत क्या है?
हीरो स्प्लेंडर i3S की कीमत क्या है? Hero कंपनी ने दी नई तकनीकी Honda की आई शामत, जाने नई तकनिकी के बारे में

Hero Splendor i3S बाइक के फीचर के बात करे तो इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एनालॉग ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर, लॉ फ्यूल इंडीकेटर, एलईडी डीआरएल ओर आटोमैटिक हैडलाइट ऑन शामिल है। इसके अलावा इस बाइक में हैलोजन हेडलाइट के साथ टेल लाइट और टर्न इंडिकेटर भी दिए गए हैं। हलाकि बाइक के बेस मॉडल में जीपीएस और नेविगेशन सिस्टम और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा नहीं मिलती है। कंपनी ने इस बाइक के किसी भी मॉडल में डिजिटल टच स्क्रीन का इस्तमाल नहीं किया है।

OdometerAnalogue
SpeedometerAnalogue
Fuel GuageNo
TachometerNo
Stand AlarmNo
Low Fuel IndicatorYes
Low Oil IndicatorYes
Low Battery IndicatorYes
Start TypeElectric Start/Kick Start
Braking SystemIBS
BatteryMF Battery, 12V – 3Ah
Headlight TypeHalogen

Hero Splendor i3S Suspension And Breaks

Hero Splendor i3S बाइक के सस्पेंशन के बात करे तो आगे की तरफ टेलीस्कोप हाइड्रोलिक शॉप ऑब्जर्वर दिए है, और पीछे की तरफ पांच स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन सेटअप का इस्तमाल किया गया है। इसके अलावा बाइक में आगे की तरफ 130mm ड्रम और पीछे की तरफ भी 130mm ड्रम ब्रेक दिए जाते है, और 8 इंच के ट्यूबलेस टायर्स भी। Hero Splendor i3S बाइक सुरक्षा के लिए IBS तकनीकी के साथ आती है।

Hero Splendor i3S Design

इंडिया में लोगो की सबसे पहेली पसंद है Hero Splendor i3S बाइक। इस बाइक में अच्छा लुक, मजबूती, अच्छा इंजन, और बेहतरीन एवरेज ये सारी चीजे देखने को मिल जाती है। बाइक में आगे की तरफ Halogen हेडलाइट दी जाती है और साथ में दोनों साइड तरफ इंडिकेटर मिलते है। बाइक का फ्यूल टैंक लम्बे आकर में है जिससे ये बाइक और लम्बी दिखती है। बाइक के साइड में अच्छे ग्राफ़िक कट और विसुअल दिए गए है, जिससे इसका लुक और आकर्षक होता है। बाइक के पीछे की तरफ सिंपल टेल हेडलाइट दी गयी है, और नंबर प्लेट लगाने की जगह। बाइक में बड़ी सीट दी गयी है, जिससे दो या तीन यात्री बिना कोई समस्या के बैठ सकते है।

Hero Splendor i3S Dimensions and Chassis

Length2000 mm
Width720 mm
Height1020 mm
Saddle Height785 mm
Ground Clearance160 mm
Wheelbase1236 mm
Kerb Weight112 kg
Chassis TypeTubular Double Cradle

यह भी पढ़े: TVS Creon Electric Scooter Specifications आई सामने, जल्द ही इंडिया में मचाने वाला है तहलका मिलेंगे शानदार फीचर

Hero Splendor i3S Rivals

इंडिया में Hero Splendor i3S बाइक का मुकाबला बहुत सी बाइक से किया जाता है, जिनमे Hero HF Deluxe, TVS Sport and Hero Splendor Plus Xtec ये बाइक शामिल है। इंडिया में ज्यादातर इस बाइक लोग अपने नार्मल काम करने के लिए लेते है। Hero कंपनी की ये बाइक मार्किट के अंदर सबसे ज्यादा पॉपुलर है।

Conclusion

आज के इस जोरदार लेख में हीरो स्प्लेंडर i3S की कीमत क्या है इसके बारे में जानकारी साझा की है, साथ में इस बाइक के फीचर्स, इंजन के बारे में भी एक झाका डाली है। मुझे आशा है की इस लेख में दी गयी जानकारी आप को बेहद पसंद आयी होगी।

FAQ

1. हीरो स्प्लेंडर i3S का टॉर्क कितना है?

हीरो स्प्लेंडर i3S मोटरसाइकिल में 8.05 Nm @ 6000 rpm का टार्क मिलता है।

2. हीरो स्प्लेंडर i3S बाइक का पावर कितना है?

हीरो स्प्लेंडर i3S बाइक में 8.02 PS @ 8000 rpm का पावर मिलता है।

3. हीरो स्प्लेंडर i3S मोटरसाइकिल में कितने cc इंजन मिलता है?

हीरो स्प्लेंडर i3S बाइक में 97.2 cc का इंजन मिलता है।

4. हीरो स्प्लेंडर i3S में Fuel Tank की कैपेसिटी क्या है?

हीरो स्प्लेंडर i3S मोटरसाइकिल में 9.8 L का Fuel Tank दिया गया है।

5. हीरो स्प्लेंडर i3S मोटरसाइकिल में कौनसे टायर्स लगे हैं ?

हीरो स्प्लेंडर i3S बाइक में ट्यूबलेस टायर दिए गए है।

Leave a comment