TVS Creon Electric Scooter Specifications आई सामने, जल्द ही इंडिया में मचाने वाला है तहलका मिलेंगे शानदार फीचर

TVS Creon Electric Scooter Specifications:- दोस्तों आज कल अगर मार्किट में देखा जाये तो इलेक्ट्रिक स्कूटर का ट्रेंड बहुत ही तेजी से फ़ैल रहा है। हर कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंडिया में लॉच कर रही है। इसी चीज को देखते हुए TVS कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंडियन मार्किट में लॉच करने के बारे में खुलासा किया है।

TVS कंपनी अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को TVS Creon के नाम से लॉच कर रही है। इस स्कूटर की सबसे खास बात ये है की इसमें शानदार लुक मिलता है जो की लाल और सफ़ेद रंग से मिलकर बना है। TVS Creon स्कूटर को चार्ज करने में कुल 3 से 4 घंटे का समय लगता है, और एक बार इसको चार्ज करने के बाद आप 80km से ज्यादा चल सकते है।

यह भी पढ़े: Nissan Ariya EV Specifications, गजब के फीचर्स और 529KM की रेंज के साथ Nissan Ariya EV होगी लॉन्च, Hyundai और Tata का करेगी काम तमाम

TVS Creon Electric Scooter Specifications

FeatureSpecification
Top Speed115 km/h
Charging Time3-4 hours
Acceleration (0-60 km/h)5.1 s
Motor Power8 kW
BatteryLithium Ion
Battery SwapableNo
Bluetooth ConnectivityBluetooth,WiFi,Wired Connectivity
NavigationYes
Call/SMS AlertsYes
Battery Warranty3 Years
Vehicle Warranty1 Years
Charger Warranty1 Years
Motor TypePMSM
Torque (Motor)40 Nm

TVS Creon Electric Scooter Feature

TVS कंपनी ने अपने TVS Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर को शानदार फीचर के साथ मार्किट में लांच किया है। TVS Creon स्कूटर का सबसे अच्छा फीचर ये है की इसमें 7-8 इंच की बड़ी डिस्प्ले देखने मिलती है, जिसमे आप को स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और बहुत सरे मोड्स का कण्ट्रोल मिलता है। इस स्कूटर की सेफ्टी फीचर की बात करे तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉच की कनेक्टिविटी जैसी सुविधा मिलती है। स्कूटर में तीन राइडिंग मोड मिलते है और साथ में GPS और पार्क असिस्ट भी मिल जाता है। कंपनी ने स्कूटर में फीचर और सेफ्टी के मामले में कोई कंजूसी नहीं की है। इस स्कूटर में यात्री की जरूरत के अनुसार सभी तरह के फीचर दिए गए है।

TVS Creon Electric Scooter battery

TVS Creon Electric Scooter Specifications
TVS Creon Electric Scooter Specifications आई सामने, जल्द ही इंडिया में मचाने वाला है तहलका मिलेंगे शानदार फीचर

TVS Creon का सबसे शानदार फीचर ये है की इस स्कूटर में तीन लिथियम बैटरी देखने को मिलेगी और इन बैटरी को चार्ज करने में कम से कम 3 से 4 घंटे का समय लगता है। और एक बार इस स्कूटर को पूरा चार्ज करने के बाद 80 किलोमीटर की दुरी तय कर सकता है। इस स्कूटर सबसे खास बात ये है की इसमें 115 km की टॉप स्पीड तक जा सकते हो। कंपनी को यहाँ पे स्कूटर की रेंज थोड़ी ज्यादा देनी चाइये थी, लेकिन लोकल एरिया के लिए ये स्कूटर सबसे सही रहेगा।

TVS Creon Electric Scooter Design

TVS Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिज़ाइन की बात करे तो इसका किलर लुक है इसमें आप को अच्छे कलर का कॉम्बिनेशन मिलता है। आगे की तरफ इस स्कूटर का डिज़ाइन बिलकुल स्पोर्टी लुक की तरह लगता है, कंपनी ने आगे की और गोल और लम्बे आकर में LED हेडलाइट दी है।

स्कूटर की सीट थोड़ी छोटी है, सिर्फ दो यात्री ही आराम से बैठ सकते है। स्कूटर के साइड में डिज़ाइन को और अच्छा बनाने के लिए ग्राफ़िक्स का इस्तमाल किया गया है। इसके अलावा स्कूटर में पीछे की तरफ टेल लाइट दी गई है, और पीछे से स्कूटर को नुकीला डिज़ाइन दिया गया है। TVS Creon स्कूटर में अच्छी हाइट मिलती है जिसमे आप को 1124mm की हाइट मिलती है, साथ में 800mm की चौड़ाई दी जा रही है, और 1733mm की लंबाई मिलती है।

यह भी पढ़े: टीवीएस राइडर 125cc का प्राइस कितना है? Bajaj को धूल चाटने आई ये बाइक, कम कीमत में मिलेगा स्पोर्टी लुक और शानदार फीचर्स

TVS Creon Electric suspension and brake

TVS Creon स्कूटर में अच्छा suspension और brake देखने को मिल जाता है इसमें आप को आगे की तरफ डिस्क ब्रेक मिल जाती है और पीछे की तरफ साधा ब्रेक है। स्कूटर के फ्रंट ब्रेक टायर की बात करे तो 220mm और पीछे की तरफ 195mm मिलता है। स्कूटर में दोनों टायर तुबेलेस आते है और दोनों टायर का साइज 12 inch है।

TVS Creon Electric launch in India

TVS कंपनी ने अभी तक इस स्कूटर को लॉच करने का कोई सही खुलासा नहीं किया है, लेकिन ये बतया जा रहा है की इस स्कूटर को 2025 तक इंडियन मार्किट और सभी देशो में लॉच कर दिया जायेगा। अभी दुबई में इस स्कूटर की टेस्टिंग चल रही है और अभी तक TVS कंपनी ने TVS Creon स्कूटर के टीजर लॉन्च कर रहे है। इस बात को लेके कोई शक नहीं है की इंडिया में जैसे ही ये स्कूटर आएगा वैसे ही दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैंड बज जाएगी।

TVS Creon Electric Scooter Price

अभी तक TVS कंपनी ने अपने सरे स्कूटर बजट को देख के लॉच किया है, लेकिन अगर TVS Creon स्कूटर की बात करे तो कंपनी ने बतया है की इस स्कूटर को ₹1.2 लाख की कीमत के साथ इंडियन मार्किट में लॉच किया जायेगा। स्कूटर के फीचर और डिज़ाइन देख के इसकी कीमत ज्यादा है नहीं। ये स्कूटर उन लोगो के सही साबित हो सकता है जिन लोगो को सिर्फ लोकल एरिया में चलाना है। लॉन्ग ड्राइव में इस स्कूटर से मजा नहीं आएगा और चलाने में थकावट सी महसूस होगी।

यह भी पढ़े: हीरो स्प्लेंडर i3S की कीमत क्या है? Hero कंपनी ने दी नई तकनीकी Honda की आई शामत, जाने नई तकनिकी के बारे में

TVS Creon Electric Scooter Rivals

TVS Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS कंपनी का पहला स्कूटर है जो इलेक्ट्रिक के साथ आने वाला है, कंपनी ने अभी तक इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण नहीं किया है। हलाकि TVS Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्किट में आने में काफी समय है, लेकिन फिर भी बतया जा रहा इंडियन मार्किट में TVS Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला Ather 450X, और Ola S1 Pro से होने वाला है। आप के लिए कौन सा स्कूटर सही होगा वो आप की जरूरत और बजट पे निर्भर करता है।

Conclusion

आज की शानदार न्यूज़ में TVS कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जाना है। जब कंपनी ने इस स्कूटर के बारे में बतया है तबसे लोग इसका इंतज़ार कर रहे है। कंपनी ने इस स्कूटर को ग्राहक की सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया है। मुझे आशा होगी की इस न्यूज़ के माध्यम से TVS Creon Electric Scooter से जुडी सारी जानकारी मिल गयी होगी।

FAQ

1. TVS Creon Electric Scooter में कितने kwh की बैटरी मिलती है?

TVS Creon Electric Scooter में 8 kW लिथियम आयन की बैटरी मिलती है।

2. TVS Creon Electric Scooter गाडी की रेंज कितना है?

TVS Creon Electric Scooter की रेंज 80 किलोमीटर तक की है।

3. TVS Creon Electric Scooter के टायर का साइज क्या है?

TVS Creon Electric Scooter के टायर का साइज 12 inch है।

4. TVS Creon Electric Scooter की टॉप स्पीड कितनी है?

TVS Creon Electric Scooter की टॉप स्पीड 115 km/h की है।

Leave a comment