विवो S18 5G की भारत में कीमत क्या है?: आते ही मचा देगा मार्किट में तहलका, जानिए कब होगा लॉच, स्पेक्स और कीमत

विवो S18 5G की भारत में कीमत क्या है?:- जो लोग Vivo फ़ोन के दीवाने है उन लोगो के लिए एक खुश खबरी सामने आयी है, Vivo कंपनी का Vivo S18 और Vivo S18 Pro मोबाइल फ़ोन मार्किट में आने वाला है और इस फ़ोन को जल्दी ही इंडियन मार्किट में लॉच कर दिया जायेगा। Vivo ने अभी हाल ही में Vivo X100 फ़ोन को लॉच किया था, लेकिन अब Vivo कंपनी मिड सेगमेंट के फ़ोन पे काम कर रही है।

कंपनी की S सीरीज काफी ज्यादा फेमस है इस सीरीज में अच्छी बात ये है इसमें कम पैसे में अच्छे फीचर मिलते है। Vivo S18 फ़ोन में 8GB/12GB/16GB रैम और 256GB/512GB स्टोरेज साथ आने वाला है। इस फ़ोन की सबसे खास बात ये है इसमें आप को शानदार OLED डिस्प्ले मिलती है जिसमे 2,800nits पीक ब्राइटनेस भी मिलती है, आगे इस आर्टिकल में Vivo S18 फ़ोन के बारे में पूरी जानकारी जानकारी जानेगे।

यह भी पढ़े: पोको M6 प्रो 5G में कौन से रंग उपलब्ध हैं?: 50 MP के दो कैमरा के साथ आता है, 5,000mAh की बैटरी कीमत जानकार हो जायेंगे हैरान

विवो S18 5G की भारत में कीमत क्या है?

अगर विवो S18 5G की भारत में कीमत क्या है इसके बारे में बात करे तो इस स्मार्टफोन की कीमत 27,390 रूपए होने वाली है। Vivo कंपनी ने इस स्मार्टफोन में जबरदस्त डिज़ाइन दी है, साथ ही इसमें अच्छी फोटोज के लिए पीछे की तरफ रिंग लाइट भी दी है।

Vivo S18 Launch Date in India

Vivo S18 5G मोबाइल फ़ोन भारतीय बाजार में 15 दिसंबर 2023 को लॉन्च होने वाला है। लेकिन Vivo कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चीन में पहले ही लॉन्च कर दिया है। Vivo S18 5G स्मार्टफोन में ब्लू हार्ट एआई असिस्टेंट भी मिलने वाला है। चलिए आने वाले नए फ़ोन Vivo S18 स्मार्टफोन के सभी स्पेक्स के बारें में जान लेते है।

Vivo S18 Specifications

SpecificationFeatures
Display OLED Screen
ProcessorQualcomm Snapdragon 7 Gen3 Chipset
RAM8 GB
Storage256 GB
Rear Camera50 MP + 8 MP Dual with OIS
Front Camera50 MP
Battery Capacity5000 mAh
Android VersionAndroid v14
Network Connectivity4G, 5G, VoLTE
Finger Print SensorIn Display

Vivo S18 Display

Vivo S18 स्मार्टफोन में Super OLED डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है, और इस डिस्प्ले में 2,800nits पीक ब्राइटनेस भी है, जिससे की आप आउटडोर में इस फ़ोन का आसानी से इस्तमाल कर सकते है। फ़ोन में 6.81 इंच की डिस्प्ले मिलने वाली है। Vivo S18 स्मार्टफोन की डिस्प्ले में 1260 x 2800 पिक्सेल रेसोलुशन मिलता है, इसके अलावा फ़ोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलता है, और 453 ppi की पिक्सेल डेंसिटी।

ये स्मार्टफोन पंच होल डिस्प्ले के साथ आने वाला है। हलाकि कंपनी ने अभी डिस्प्ले के बारे ज्यादा कुछ बतया नहीं है। Vivo कंपनी के फ़ोन में अच्छी डिस्प्ले आती है, जो लोग मूवीज देखना पसंद करते है उनके लिए ये स्मार्टफोन अच्छा विकल्प हो सकता है। चलिए अब फ़ोन के कैमरा के बारे में जान लेते है।

यह भी पढ़े: पोको X6 5G प्रो का प्रोसेसर बताइए?: इंडियन मार्किट में धमाल मचा देगा Poco के ये शानदार स्मार्टफोन, जाने क्या होने वाली है कीमत

Display TypeOLED Screen
Display Size6.81 inches
Display Resolution1260 x 2800 pixels
Pixel Density453 ppi
Brightness2800 nits Brightness
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate240 Hz
FoldableNo
Display DesignPunch Hole Display

Vivo S18 Camera

Vivo कंपनी के सभी फ़ोन अच्छे कैमरा के रूप में जाने जाते है। इस स्मार्टफोन में आप को पीछे की तरफ प्राइमरी कैमरा 50 मेगा पिक्सेल सोनी IMX920 सेंसर के साथ आने वाला है, साथ में एक वाइड एंगल कैमरा और टेलीफ़ोटो कैमरा भी मिलने वाला है। इसके अतिरिक्त इस स्मार्टफोन में 64 MP का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है। लेकिन फ़ोन की लीक फोटो से पता चलता है की इसमें पंच होल कैमरा मिलेगा जो की एक सेल्फी वालो के लिए अच्छी बात है। फ़ोन के कैमरा में Digital Zoom, Auto Flash, Face detection और Touch to focus जैसे फीचर भी मिलने वाले है।

Vivo S18 Processor

Vivo S18 स्मार्टफोन के मिड सेगमेंट की रेंज में आने वाला है, इस वजह इस फ़ोन में इतना कुछ खास परफॉरमेंस नहीं मिलना वाला है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC चिपसेट मिलना वाला है। इस चिपसेट में गेमिंग अच्छे से की जा सकती है लेकिन वीडियो एडिटिंग ग्राफ़िक डिजाइनिंग में थोड़ी समस्या हो सकती है। Vivo S18 फ़ोन एंड्राइड 14 पर चलता है, और ये स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाला है।

Vivo S18 RAM and Storage

विवो S18 5G की भारत में कीमत क्या है?
विवो S18 5G की भारत में कीमत क्या है?: आते ही मचा देगा मार्किट में तहलका, जानिए कब होगा लॉच, स्पेक्स और कीमत

Vivo कंपनी इस स्मार्टफोन में अच्छा प्रोसेसर दिया है और साथ ही इसमें तीन वैरिएंट मिलेंगे जिसमे 8GB/12GB/16GB रैम और 256GB/512GB स्टोरेज के साथ आने वाला है।

Vivo S18 Battery

Vivo S18 फ़ोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगा और स्मार्टफोन 80W फ़ास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। कंपनी ने फ़ोन की बैटरी के बारे में बतया है की फुल चार्ज होने में 40 मिनट का समय लगता है, और एक बार पूरा चार्ज होने के बाद 10 घंटे से भी ज्यादा का बैटरी बैकअप मिलता है।

Vivo S18 Design

Vivo कंपनी अपने हर स्मार्टफोन में एक अलग और अच्छा डिज़ाइन देता है। Vivo S18 स्मार्टफोन की डिज़ाइन काफी अच्छी है जिसको आसानी से अपने हाथो में पकड़ सकते हो। फ़ोन काफी ज्यादा हल्का है। Vivo कंपनी ने स्मार्टफोन में ओरिएंटल डिजाइन दी है, और फ़ोन के पीछे की तरफ कैमरा सेटअप दिया है, ठीक कैमरा के नीचे एक बड़ी सी रिंग लाइट दी है। फ़ोन में सीधे हाथ की तरफ पावर बटन, और वॉल्यूम रॉकर बटन है। नीचे की तरफ चार्जिंग पॉइंट दिया है।

यह भी पढ़े: मोटो जी पावर 5जी मोबाइल की कीमत कितनी है?: मात्र 30 मिनट में होगा फुल चार्ज Motorola का ये स्मार्टफ़ोन, जानें कब होगा लॉन्च

Vivo S18 Dimensions

Height164.36 mm
Width75.1 mm
Thickness7.45 mm
Weight185.8 grams
Build MaterialBlack, Flowers Are Blooming, Clear
ColoursBlack, Flowers Are Blooming, Clear
WaterproofSplash proof, IP54 Resistance

Conclusion

आज को इस न्यूज़ में Vivo S18 स्मार्टफोन के बारे में जाना है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को मिड सेगमेंट की रेंज में लांच करने जा रही है। हलाकि Vivo कंपनी के सभी स्मार्टफोन अच्छे होते है, लेकिन S सीरीज के फ़ोन ज्यादा अच्छी परफॉरमेंस देते है। हर बार की तरह कंप

FAQ

1. Vivo S18 स्मार्टफोन में कौन सा डिस्प्ले मिलता है?

Vivo S18 मोबाइल फ़ोन में OLED डिस्प्ले मिलती है।

2. Vivo S18 मोबाइल में स्टोरेज कितनी मिलती है?

Vivo S18 स्मार्टफोन में 256/512 GB स्टोरेज मिलती है।

3. Vivo S18 फ़ोन में कितने MP का सेल्फी कैमरा मिलता है?

Vivo S18 फ़ोन में 64 MP सेल्फी कैमरा मिलता है।

4. Vivo S18 फ़ोन में कौन सा प्रोसेसर मिलता है?

Vivo S18 स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 3 SoC मिलता है।

5. क्या Vivo S18 स्मार्टफोन फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है?

हां, Vivo S18 मोबाइल फ़ोन 80W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Leave a comment