पोको X6 5G प्रो का प्रोसेसर बताइए?: इंडियन मार्किट में धमाल मचा देगा Poco के ये शानदार स्मार्टफोन, जाने क्या होने वाली है कीमत

पोको x6 5G प्रो का प्रोसेसर बताइए?:- इंडियन मार्किट में धमाल मचा देगा Poco के ये शानदार स्मार्टफोन, जाने क्या होने वाली है कीमत आज के समय में सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी बिना रुके अपने स्मार्टफोन इंडियन मार्किट में पेश करते जा रही है। अभी थोड़े दिन पहले ही Poco कंपनी ने Poco M6 5G को लांच करने का खुलासा किया था, और इस बार Poco X6 Pro 5G को लॉच करने के बारे में जानकारी दी है।

Poco कंपनी के स्मार्टफोन इंडिया में काफी ज्यादा पसंद किये जाते है, कंपनी ने ये भी बतया है की ये फ़ोन Redmi K70E का सक्सेसर होने वाला है। इस स्मार्टफोन में 6.67 inch की बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है, और साथ में Mediatek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर, 64 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है। चलिए फ़ोन के बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े: पोको M6 प्रो 5G में कौन से रंग उपलब्ध हैं?: 50 MP के दो कैमरा के साथ आता है, 5,000mAh की बैटरी कीमत जानकार हो जायेंगे हैरान

पोको x6 5G प्रो का प्रोसेसर बताइए?

Poco कंपनी के सभी फ़ोन अच्छी परफॉरमेंस के साथ आते है, लेकिन इस फ़ोन में एक्स्ट्रा परफॉरमेंस देखने को मिलने वाली है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर दिया है, जो की आज के समय में पावरफुल प्रोसेसर माना गया है। स्मार्टफोन में अच्छा प्रोसेसर हो तो आप गेमिंग भी कर सकते हो, ग्राफ़िक डिजाइनिंग भी और वीडियो एडिटिंग भी बिना कोई समस्या के। Poco X6 Pro 5G स्मार्टफोन इंडिया में 5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाला है, और ये फ़ोन एंड्राइड 14 पर काम करता है।

Poco X6 Pro 5G Release Date In India

Poco स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने Poco X6 Pro 5G डिवाइस को इंडिया में 11 जनवरी 2024 को पेश किया था। फ़ोन को जल्दी से जल्द लेने लिए कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से ले सकते हो।

Poco X6 Pro 5G Specification

SpecificationFeatures
Display OLED Screen
ProcessorMediatek Dimensity 8300 Ultra
RAM12 GB
Storage256 GB
Rear Camera64 MP + 8 MP + 2 MP Triple Camera with OIS
Front Camera16 MP
Battery Capacity5500 mAh
Android VersionAndroid v14
Network Connectivity4G, 5G, VoLTE
Finger Print SensorIn Display Fingerprint Sensor

Poco X6 Pro 5G Display

आकार (Size): Poco X6 Pro 5G डिवाइस की डिस्प्ले का आकार 6.67 इंच है। स्मार्टफोन की डिस्प्ले बड़ी है जिससे फिल्म्स और गेम्स का ज्यादा से ज्यादा मजा ले सकते हो।

प्रकार (Type): इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले जबरदस्त रंगीन OLED डिस्प्ले है। स्क्रीन के कलर बहुत ही ज्यादा अच्छे होने वाले है। स्क्रीन में कुल 68 बिलियन कलर दिए गए है।

रेजल्यूशन (Resolution): इस मोबाइल फ़ोन की डिस्प्ले रेजल्यूशन 1220 x 2712 पिक्सेल्स है। इसमें ठीक ठाक रेजल्यूशन है जिससे वीडियोस को हाई डिटेल में देख सकते हो।

पिक्सेल डेंसिटी (Pixel Density): इसमें 446 पिक्सेल प्रति इंच की पिक्सेल डेंसिटी है। गेमिंग करने वालो के लिए अच्छा अनुभव मिलेगा।

ब्राइटनेस (Brightness): Poco X6 Pro 5G मोबाइल फ़ोन में 1800 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। आप बहार धुप में आसानी से इस्तमाल कर सकते हो, धुप के प्रकाश से कोई परेशानी नहीं होगी।

रिफ्रेश रेट (Refresh Rate): Poco का शानदार इस डिवाइस में 90 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। स्क्रीन में स्मूथ स्क्रॉलिंग और अच्छा गेमिंग अनुभव मिलेगा। अच्छा रिफ्रेश रेट होने से स्क्रीन की स्पीड में वृद्धि होगी।

टच सैम्पलिंग रेट (Touch Sampling Rate): इस डिवाइस में 240Hz की टच सैम्पलिंग रेट मिलता है, जिससे स्क्रीन में फास्ट और रेस्पॉन्सिव टच मिलता है।

डिस्प्ले का प्रकार (Display Type): Poco X6 Pro 5G स्मार्टफोन में नई तकनिकी के साथ पंच होल डिस्प्ले मिलती है। पंच होल डिस्प्ले से मोबाइल की डिज़ाइन और आकर्षक लगती है, और एक बड़ी डिस्प्ले का अनुभव होता है।

यह भी पढ़े: मोटो जी पावर 5जी मोबाइल की कीमत कितनी है?: मात्र 30 मिनट में होगा फुल चार्ज Motorola का ये स्मार्टफ़ोन, जानें कब होगा लॉन्च

Poco X6 Pro 5G Camera

पोको X6 5G प्रो का प्रोसेसर बताइए?
पोको X6 5G प्रो का प्रोसेसर बताइए?: इंडियन मार्किट में धमाल मचा देगा Poco के ये शानदार स्मार्टफोन, जाने क्या होने वाली है कीमत

शुरआत में Poco कंपनी के स्मार्टफोन में इतना बेहतर कैमरा नहीं मिलता था, लेकिन कंपनी ने अपने कैमरा की क्लैरिटी में सुधार किया है, तबसे इसमें अच्छा कैमरा मिलता है। चलिए Poco X6 Pro 5G डिवाइस के कैमरा के बारे में जानते है।

रियर कैमरा: इस बेहतरीन मोबाइल फ़ोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। ट्रिपल कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा 64 MP का, सेकेंडरी कैमरा 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, तीसरा कैमरा 2 MP का मैक्रो लेंस। इसके अलावा पीछे सिंगल LED फ़्लैश दी गई है।

फ्रंट कैमरा: Poco X6 Pro 5G डिवाइस में सेल्फी वालो के लिए कंपनी ने 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया है।

वीडियो रिकॉर्डिंग: इस मोबाइल फ़ोन में पीछे के कैमरा के साथ 4K @ 24 fps UHD में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो। और स्मार्टफोन के सेल्फी कैमरा के साथ 1080p @ 30 fps FHD में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

Poco X6 Pro 5G RAM and Storage

RAM: इस स्मार्टफोन में 12GB LPDDR5X रैम मिलती है, जिससे डिवाइस की परफॉरमेंस में काफी वृद्धि होगी।

Storage: वही इस मोबाइल फ़ोन में 256GB UFS 4.1 स्टोरेज देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा डिवाइस की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Poco X6 Pro 5G पोर्ट्स और बटन्स

  • USB 2.0, Type-C चार्जिंग पोर्ट।
  • 3.5मिमी हेडफोन जैक।
  • डिवाइस के लेफ्ट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन।
  • राइट साइड में सिम और एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड स्लॉट (नैनो-SIM + माइक्रोSD)

Poco कंपनी के इस डिवाइस में 3.5मिमी हेडफोन जैक के साथ सभी जरूरत मन वाले बटन्स और पोर्ट्स दिए गए है। स्मार्टफोन के वॉल्यूम और पावर बटन्स एक अच्छा अनुभव प्रदान करने में मदद करेंगे।

यह भी पढ़े: लावा स्टॉर्म 5G की कीमत क्या होगी?: लॉन्च होते इंडिया में धमाल मचाएगा ये फोन, 50MP कैमरा जाने रिलीज डेट और डिटेल्स

Poco X6 Pro 5G के सेंसर्स

  • इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर
  • एक्सेलरोमीटर
  • इलेक्ट्रॉनिक कंपास
  • जायरोस्कोप
  • पर्यावरणीय प्रकाश संवेदक
  • प्रॉक्सिमिटी संवेदक
  • सेंसर कोर
  • बैरोमीटर

Poco X6 Pro 5G Dimensions

Height160.45 mm 
Width74.34 mm
Thickness8.05 mm
Weight186 grams
Build MaterialPlastic
ColoursSpectre Black, Racing Grey, POCO Yellow
WaterproofSplash proof, IP54
RuggednessDust proof

Poco X6 Pro 5G Battery & Charger

कंपनी ने फ़ोन की डिस्प्ले से साथ – साथ अच्छी बैटरी भी दी है। Poco X6 Pro 5G स्मार्टफोन में 5500 mAh की लिथियम पोलिमर बैटरी देखने को मिलने वाली है। कंपनी ने फ़ोन को चार्ज करने के लिए 90W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया है, जिससे फ़ोन सिर्फ 30 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगा। कंपनी ने दावा किया है की फ़ोन की बैटरी 15 घंटे तक चलेगी, एक बार फुल चार्ज करने के बाद।

Poco X6 Pro 5G Price In India

Poco कंपनी का ये स्मार्टफोन इंडियन मार्किट में 25,999 रुपये के साथ होगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन मिड सेगमेंट रेंज में पेश किया है। इस डिवाइस में जबरदस्त कैमरा, प्रोसेसर, डिस्प्ले मिलती है, जिसको देखे इसकी कीमत कम ही है।

Conclusion

आज के इस लेख में हमने आप को पोको 6x प्रो 5g मोबाइल फ़ोन के प्रोसेसर के बारे में बात की है, साथ ही में डिवाइस के सभी फीचर्स के बारे में बात कर ली है। मुझे उम्मीद है की इस लेख में दी गयी जानकारी आप को बेहद पसंद आयी होगी।

FAQ

1. पोको 6x प्रो 5g की भारत में कीमत क्या है?

पोको 6x प्रो 5g की भारत में 26,999 रुपये से शुरू होगी।

2. इसमें कौन सा प्रोसेसर होगा?

इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर है।

3. क्या पोको x6 प्रो भारत में लॉन्च हो गया है?

हां, पोको x6 प्रो 12 जनवरी 2024 को भारत में लॉन्च होगा।

Leave a comment