क्या अपाचे आरटीआर 160 4v खरीदने लायक है? KTM और Yahama को धूल चटा रही है ये बाइक, जाने क्या है फीचर्स, डिज़ाइन

क्या अपाचे आरटीआर 160 4v खरीदने लायक है?:- अगर आप भी अपने लिए कम कीमत में बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक की तलाश कर रहे है, तो इस न्यूज़ के माध्यम से आप की तलाश खत्म होने वाली है। आज की इस न्यूज़ में Apache RTR 160 4V बाइक के बारे में विस्तार से जानने वाले है, साथ में क्या अपाचे आरटीआर 160 4v खरीदने लायक है?

इंडियन मार्किट में युवाओं से लेके बुड्ढे लोगो के दिल में ये TVS कंपनी की Apache RTR 160 4V बाइक है। इस बाइक में सबसे खास बात ये है की इसमें हाई पिक – उप मिलता है। कंपनी ने पीछे RTR मॉडल से 4V मॉडल के डिज़ाइन में भी बदलाव किया है। चलो बिना कोई देरी के अपनी इस चर्चा पे बात करते है।

यह भी पढ़े: हीरो स्प्लेंडर i3S की कीमत क्या है? Hero कंपनी ने दी नई तकनीकी Honda की आई शामत, जाने नई तकनिकी के बारे में

क्या अपाचे आरटीआर 160 4v खरीदने लायक है?

आज के समय में इतनी 160 cc सेगमेंट में इतनी ज्यादा बाइक है, जिससे लोगो के मन में बहुत से दुविधाएं आती है की अपाचे आरटीआर 160 4v खरीदने लायक है या नहीं। अगर आप एक स्पोर्ट्स बाइक लेना चाहते हो तो ये बाइक आप के लिए बिलकुल सही साबित हो सकती है।

अगर आप इस बाइक को रोजाना काम के लिए इस्तमाल करना चाहते हो तो इतना अच्छा पर्फोर्मस नहीं मिलने वाला है। वो इसलिए क्युकी Apache RTR 160 4V बाइक एक स्पोर्ट्स बाइक के सेगमेंट में आती है जिससे इसमें इतना अच्छा माइलेज नहीं मिलने वाला है, लेकिन इंजन पर्फोर्मंस जबरदस्त मिलेगी।

TVS Apache RTR 160 4V On Road price

TVS Apache RTR 160 4V बाइक इंडिया में बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है, ज्यादातर इस बाइक को नए युवाओं लेना पसंद करते है। TVS कंपनी ने इस बाइक की इंडिया में 1.48 लाख रूपए ऑन रोड रखी गयी है। इसके साथ ही कंपनी ने बाइक को 3 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है।

TVS Apache RTR 160 4V Specification

SpecificationsFeatures
Engine TypeSI, 4 stroke, Oil cooled, SOHC, Fuel Injection
Displacement160 cc
Max Power19.2 PS @ 10000 rpm
Max Torque14.2 Nm @ 8750 rpm
Fuel Tank12 L
Tyre TypeTubeless
BrakeDrum/Disc
ABSSingle Channel
ColoursRacing Red, Metallic Blue, Knight Black
Starting Price1.48 Lakhs

TVS Apache RTR 160 4V Engine

जैसे की इस बाइक के नाम से ही पता चल रहा है की इसका इंजन 160cc का होने वाला है, इस बाइक में 160cc का SI, 4 stroke, Oil cooled इंजन का इस्तमाल किया गया है। जो को मैक्स पावर 12.91 kW @ 9250 rpm की प्रदान कर सकता है, और अर्बन मोड पर इसका इंजन 11.5 kW @ 8600 rpm की पावर के साथ चलता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 114 kmph की है। बाइक में काफी अच्छा इंजन दिया है जिससे लॉन्ग ड्राइव राइड को एक आरामदायक राइड बनता है

Engine TypeSI, 4 stroke, Oil cooled, SOHC, Fuel Injection
Displacement160 cc
Max Power19.2 PS @ 10000 rpm
Max Torque14.2 Nm @ 8750 rpm
Number Of Gears5
Bore62 mm
Stroke52.9 mm
Cylinders1
Valves Per Cylinder4
ClutchWet Multi-plate
Emission Standardbs6
IgnitionMapped Ignition System
Fuel TypePetrol

यह भी पढ़े: टीवीएस राइडर 125cc का प्राइस कितना है? Bajaj को धूल चाटने आई ये बाइक, कम कीमत में मिलेगा स्पोर्टी लुक और शानदार फीचर्स

TVS Apache RTR 160 4V Feature

क्या अपाचे आरटीआर 160 4v खरीदने लायक है?
क्या अपाचे आरटीआर 160 4v खरीदने लायक है? KTM और Yahama को धूल चटा रही है ये बाइक, जाने क्या है फीचर्स, डिज़ाइन

TVS Apache RTR 160 4V बाइक एक स्पोर्ट्स बाइक में गिनी जाती है इसलिए इसमें अच्छे और खास फीचर देखने को मिलने वाले है। इस बाइक में 4 inch की डिस्प्ले मिलती है जिसमे रीडिंग मोड्स, स्पोर्ट, रेनिंग, अर्बन जैसे स्पॉट मोड, एलइडी हेडलैंप, एलईडी इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, रियल रेडियल टायर बेहतरीन क्लच लवर्स जैसे फीचर इसकी डिस्प्ले में देखने को मिलते है।

OdometerDigital
SpeedometerDigital
Fuel GuageYes
TachometerAnalogue
Stand AlarmNo
Tripmeter TypeDigital
Low Fuel IndicatorYes
Low Oil IndicatorYes
Low Battery IndicatorYes
Start TypeElectric Start
Headlight TypeAHO LED Headlamp with LED position lamp
Brake/Tail LightLED

TVS Apache RTR 160 4V suspension and brake

TVS Apache RTR 160 4V बाइक में आगे की तरफ Telescopic Fork सस्पेंशन देखने को मिलता है, और पीछे की तरफ वेयर गैस मोनोक्छॉक सस्पेंशन मिलता है। वही अगर बाइक की ब्रेक की बात करे तो आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक का इस्तमाल किया गया है। और इस बाइक का कुल वजन 144 kg है।

TVS Apache RTR 160 4V Design

TVS Apache RTR 160 4V बाइक अच्छे इंजन के साथ अच्छी डिज़ाइन भी दी गई है। बाइक में आगे की तरफ एलइडी हेडलैंप के साथ डीआरएल लाइटिंग और पोजीशन दिए गए ताकि इस बाइक का लुक यूनिक और स्टाइलिश बना सके। इसके अलावा इस बाइक में आपको एलईडी टर्न इंडिकेटर फूल एलइडी लाइटिंग भी देखने को मिलेगा।

ये एक स्पोर्ट्स बाइक है इसलिए इसका डिज़ाइन एक दम स्पोर्टी बनाया गया है। इस बाइक में कलर कॉम्बिनेशन बहुत ही अच्छा मिलता है, और इसको मार्किट में तीन कलर के साथ पेश किया है। Apache RTR 160 4V बाइक की डिज़ाइन Apache RTR से बिलकुल अलग है, और Apache RTR 160 4V बाइक देखने में भारी भी लगती है। पीछे की तरफ से बाइक को देखने से और ज्यादा खूबसूरत लगती है।

यह भी पढ़े: Nissan Ariya EV Specifications, गजब के फीचर्स और 529KM की रेंज के साथ Nissan Ariya EV होगी लॉन्च, Hyundai और Tata का करेगी काम तमाम

TVS Apache RTR 160 4V Dimensions and Chassis

Length2035 mm
Width790 mm
Height1050 mm
Saddle Height800 mm
Ground Clearance180 mm
Wheelbase1357 mm
Kerb Weight148 kg
Chassis TypeDouble cradle Split Synchro STIFF

TVS Apache RTR 160 4V Mileage

TVS कंपनी की Apache RTR 160 4V बाइक को रेसिंग बाइक कहा जाता है, और ये एक स्पोर्ट्स बाइक के सेगमेंट में भी आती है। इसलिए इस बाइक का माइलेज इतना कुछ खास नहीं होने वाला है। TVS Apache RTR 160 4V बाइक 45 km/l का माइलेज देने में सक्षम है। अगर आप डेली यूज़ के इस बाइक को लेते है तो आप के बजट पे प्रभाव पड़ सकता है।

TVS Apache RTR 160 4V Rivals

Apache RTR 160 4V बाइक के बहुत से कॉम्पिटिटर है, क्युकी इंडिया में ज्यादातर हर बाइक को 160cc इंजन के आस पास ही बनाया जाता है। इंडियन मार्किट में 160cc के सेगमेंट में आने वाली बहुत सी बाइक है। इंडिया में Apache RTR 160 4V का मुकाबला Honda X-Blade, Bajaj Pulsar NS160, Hero Xtreme 160R, Yamaha FZS-FI, Suzuki Gixxer 155 इन पांच बाइक से किया जाता है। ये पांच बाइक सामान इंजन और कीमत के साथ आती है।

Conclusion

आज के ताबड़तोड़ लेख में हमने क्या अपाचे आरटीआर 160 4v खरीदने लायक है, इसके बारे में जानकरी साझा की है। भारतीय बाजार में अपाचे आरटीआर 160 4v बाइक बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है और लोगो के मन में बाइक को लेके काफी सवाल आते है, इस लेख में हमने सभी सवालो के जवाब दिए है। मुझे उम्मीद है की लेख को पढ़ के आप को सभी सवालो के जवाब मिल गए होंगे।

FAQ

1. अपाचे आरटीआर 160 4v का टॉर्क कितना है?

अपाचे आरटीआर 160 4v मोटरसीले में 14.2 Nm @ 8750 rpm टार्क मिलता है।

2. अपाचे आरटीआर 160 4v बाइक का पावर कितना है?

अपाचे आरटीआर 160 4v मोटरसाइकिल में 19.2 PS @ 10000 rpm पावर मिलता है।

3. अपाचे आरटीआर 160 4v मोटरसाइकिल में कितने cc इंजन मिलता है?

अपाचे आरटीआर 160 4v मोटरसाइकिल में 160 cc का इंजन मिलता है।

4. अपाचे आरटीआर 160 4v बाइक का स्टार्ट टाइप क्या है?

अपाचे आरटीआर 160 4v बाइक में सिर्फ Self Start मिलता है।

5. अपाचे आरटीआर 160 4v मोटरसाइकिल में कौनसे टायर्स लगे हैं ?

अपाचे आरटीआर 160 4v बाइक में Tubeless टायर्स लगे हुए हैं।

Leave a comment