2023 में पल्सर n160 की कीमत क्या है?: गजब फीचर के साथ आ रही Bajaj Pulsar N160 मिलता है दमदार माइलेज और फीचर्स

2023 में पल्सर n160 की कीमत क्या है?:- अगर आप अपने घर बाइक लाना चाहते है वो भी कम कीमत में जो स्पोर्ट्स बाइक की तरह फील दे। तो आप के लिए Bajaj Pulsar N160 बाइक एक अच्छा विकल्प हो सकता है। Bajaj कंपनी ने Bajaj Pulsar N160 बाइक को उन लोगो के लिए मार्किट में पेश किया था जिन लोगो को स्पोर्ट्स बाइक और अच्छा माइलेज देने वाली दोनों बाइक पसंद है, इसलिए कंपनी ने इस बाइक में स्पोर्ट्स और माइलेज दोनों का कॉम्बिनेशन कर दिया। कंपनी ने इस बाइक में धासु लुक दिया साथ में 4 stroke, SOHC, 2 valve वाला इंजन दिया है। आज की इस न्यूज़ में हम 2023 में पल्सर n160 की कीमत क्या है? उसके बारे में बात करेंगे और जानेंगे की कैसे अपने घर लाये।

यह भी पढ़े: क्या अपाचे आरटीआर 160 4v खरीदने लायक है? KTM और Yahama को धूल चटा रही है ये बाइक, जाने क्या है फीचर्स, डिज़ाइन

2023 में पल्सर n160 की कीमत क्या है?

Bajaj Pulsar N160 बाइक को इंडियन मार्किट में दो वैरिएंट के साथ लांच किया है, जिसमे पहले वैरिएंट की कीमत 1,44,766 रूपए रखी गयी है, और दूसरे वैरिएंट की कीमत 1,58,399 रखी गयी है। कंपनी ने इस बाइक को इंडियन मार्किट में तीन कलर ऑप्शन के साथ लांच किया है। जब से ये बाइक इंडिया में आई है तबसे इसने पुरे मार्किट को हिला कर के रखा है, क्युकी 160cc बाइक में ये सबसे अच्छी लगती है दिखने में और अच्छा इंजन परफॉरमेंस के साथ माइलेज भी मिलता है।

Key Specifications Of Bajaj Pulsar N160

SpecificationsFeatures
Engine TypeSingle cylinder, 4 stroke, SOHC, 2 valve, Oil cooled, FI
Displacement164.82 cc
Max Power16 PS @ 8750 rpm
Max Torque14.65 Nm @ 6750 rpm
Fuel Tank14 L
Tyre TypeTubeless Tyre
BrakeDouble Disc
ABSSingle-Channel
ColoursMetallic Pearl White, Burnt Red, Pewter Grey
Starting PriceRs. 1,44,766

Bajaj Pulsar N160 Engine

Bajaj Pulsar N160 बाइक में आप को 164.82 सीसी का इंजन देखने को मिलता है। इस बाइक में 64.82 सीसी सिंगल-सिलेंडर, ऑयल -कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। बाइक का इंजन 8,750 आरपीएम पर 15.68bhp की शक्ति और 6,750 आरपीएम पर 14.5nm की पावर निकालने में सक्षम है। Bajaj Pulsar N160 बाइक में कुल पांच गियर दिए जाते है, और इस बाइक की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

Engine TypeSingle cylinder, 4 stroke, SOHC, 2 valve, Oil cooled, FI
Displacement164.82 cc
Max Power16 PS @ 8750 rpm
Max Torque14.65 Nm @ 6750 rpm
Number Of Gears5
Bore58 mm
Stroke60.7 mm
Cylinders1
Valves Per Cylinder4
ClutchWet Multi-Disc
Emission Standardbs6
IgnitionDTS-i
Fuel TypePetrol

Bajaj Pulsar N160 Feature

2023 में पल्सर n160 की कीमत क्या है?
2023 में पल्सर n160 की कीमत क्या है?: गजब फीचर के साथ आ रही Bajaj Pulsar N160 मिलता है दमदार माइलेज और फीचर्स

Bajaj Pulsar N160 बाइक में भर भर के फीचर मिलते है, लेकिन आप सारे फायदे का लाभ बाइक को खरीदने के बाद ही उठा सकते हो। इस बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक एनालॉग आरपीएम मीटर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर ,ट्रिपमीटर, गियर इंडिकेटर ,यूसबी चार्जिंग पोर्टफ्यूल इकॉनमी, स्प्लिट सीट, रेंज इंडिकेटर ,और टाइम देखने के लिए क्लॉक जैसे फीचर दिए गए है। इसके अलावा इसमें LED हेडलाइट ,हेडलैंप ,टेल लाइट ,और DRLs जैसी शानदार लइटिनिंग भी दी गई है।

OdometerDigital
SpeedometerDigital
Fuel GaugeYes
TachometerDigital
Stand AlarmYes
Tripmeter TypeDigital
Low Fuel IndicatorYes
Low Oil IndicatorYes
Low Battery IndicatorYes
Headlight TypeHalogen
Brake/Tail LightLED Taillamp
Start TypeElectric Start

यह भी पढ़े: हीरो स्प्लेंडर i3S की कीमत क्या है? Hero कंपनी ने दी नई तकनीकी Honda की आई शामत, जाने नई तकनिकी के बारे में

Bajaj Pulsar N160 Suspension and brakes

Bajaj Pulsar N160 बाइक में शानदार इंजन के साथ अच्छे सस्पेंशन और ब्रेक का इस्तमाल किया है। इस बाइक में आगे की तरफ टेलीस्कोप फोर्क सस्पेंशन दिए है, और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इस बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक का इस्तमाल किया है, और ये बाइक सिंगल चैनल ABS के साथ आती है।

Bajaj Pulsar N160 Design

कंपनी ने Pulsar N160 बाइक की डिज़ाइन में कुछ ज्यादा क्रिएटिविटी नहीं दिखाई है, इसका बिलकुल Pulsar N200 की तरह ही है। Pulsar N160 बाइक में शार्प टैंक एक्सटेंशन, इंजन प्रोटेक्शन के लिए अंडरबेली काउल, एक स्टब्बी एग्जॉस्ट, एक LED टेल लैंप, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, ट्विन LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप और शार्प टैंक एक्सटेंशन देखने को मिलते हैं। सामने की तरफ से ये बाइक बिलकुल स्पोर्टी लुक में लगती है।

हलाकि की Pulsar N160 बाइक हलकी है Pulsar N200 के मुकाबले में। कंपनी ने इस बाइक को इंडियन मार्किट में ब्रुकलिन ब्लैक, रेसिंग रेड और कैरेबियन ब्लू तीन कलर के साथ लांच किया है। बाइक के पीछे की तरफ टेल लाइट दी है, पीछे की तरफ बाइक बिलकुल सिंपल दिखती है, और साथ में नंबर प्लेट के लिए एकक ग्रिल दी गयी है।

Bajaj Pulsar N160 Dimensions and Chassis

Length1989 mm
Width743 mm
Height1050 mm
Saddle Height795 mm
Ground Clearance165 mm
Wheelbase1358 mm
Kerb Weight153 kg
Chassis TypePerimeter Frame

Bajaj Pulsar N160 Mileage

Bajaj Pulsar N160 बाइक को माइलेज और अच्छी परफॉरमेंस देने के लिए ही डिज़ाइन किया था। कंपनी ने बाइक में 14 लीटर की टंकी दी है, इसके अलावा बाइक 59.11 km का माइलेज देती है। इस बाइक की फ्यूल टैंक दूसरी बाइक के मुकाबले में बड़ी है, जो की एक अच्छी बात है लॉन्ग ड्राइव वालो के लिए।

यह भी पढ़े: टीवीएस राइडर 125cc का प्राइस कितना है? Bajaj को धूल चाटने आई ये बाइक, कम कीमत में मिलेगा स्पोर्टी लुक और शानदार फीचर्स

Bajaj Pulsar N160 Rivals

Bajaj Pulsar N160 बाइक 164.82 सीसी इंजन के साथ आती है, इस बाइक का मुकाबला सबसे ज्यादा TVS Apache RTR 160 4V, Suzuki Gixxer और Hero Xtreme 160R से किया जाता है, वो इसलिए क्युकी ये सारी बाइक सामन्य इंजन के साथ आती है। सिर्फ कीमत और फीचर में अंतर् होता है।

Conclusion

आज के इस शानदार लेख में 2023 में पल्सर n160 की कीमत क्या है, इसके बारे में जाना है। इसके अतिरिक्त इसी लेख में पल्सर n160 बाइक से जुड़े सभी सवालो के बारे में बात की है। मुझे उम्मीद है की लेख में दी गयी जानकारी आप को पसंद आयी होगी। Bajaj कंपनी ने इस बाइक को Apache और Yamaha MT 15 बाइक को टक्कर देने के लिए पेश किया था।

FAQ

1. पल्सर n160 का टॉर्क कितना है?

पल्सर n160 बाइक में 14.65 Nm @ 6750 rpm का टार्क मिलता है।

2. पल्सर n160 बाइक का पावर कितना है?

पल्सर n160 मोटरसाइकिल में 16 PS @ 8750 rpm पावर मिलता है।

3. पल्सर n160 कितने का माइलेज देती है?

पल्सर n160 बाइक में 59.11 kmpl का माइलेज देखने को मिलता है।

4. पल्सर n160 मोटरसाइकिल में कितने cc इंजन मिलता है?

पल्सर n160 बाइक में 164.82 cc का इंजन मिलता है।

5. पल्सर n160 की Fuel Tank क्षमता कितनी है?

पल्सर n160 मोटरसाइकिल में 14 L का Fuel Tank मिलता है।

Leave a comment