एमटी 15 टॉप मॉडल की कीमत कितनी है? जब से ये बाइक इंडिया में आई है तब से जीता है लोगो का दिल, Apache की हेकड़ी निकाल दी यहाँ है पूरी जानकारी

एमटी 15 टॉप मॉडल की कीमत कितनी है?:- अगर आप को भी रेसिंग बाइक है शौक है Yamaha MT 15 बाइक आप के लिए बिलकुल सही है। इंडिया में उपलब्ध सभी रेसिंग बाइक में से Yamaha MT 15 को ज्यादा पसंद किया जाता है, क्युकी कम पैसो में अच्छा लुक, अच्छा इंजन परफॉरमेंस और अच्छा माइलेज भी देखने को मिलता है। इस बाइक में सबसे अच्छा इसका स्पोर्टी लुक लगता है, जिससे लोगो का मन आकर्षक हो जाता है।

Yamaha कंपनी जापान देश की कंपनी है, इसलिए इस बाइक में नई तकनिकी वाले फीचर देखने को मिलते है। आज की इस गजब न्यूज़ में एमटी 15 टॉप मॉडल की कीमत कितनी है, साथ में इंजन, फीचर्स, डिज़ाइन इन सभी के बारे में जानने वाले है।

यह भी पढ़े: 2023 में पल्सर n160 की कीमत क्या है?: गजब फीचर के साथ आ रही Bajaj Pulsar N160 मिलता है दमदार माइलेज और फीचर्स

एमटी 15 टॉप मॉडल की कीमत कितनी है?

Yamaha कंपनी की Yamaha MT 15 बाइक इंडिया में बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है, खास तर नए युवाओं को बहुत ही ज्यादा पसंद है। हर किसी का सपना होता है इस बाइक को अपने घर पे लाना। इस बाइक को इंडियन मार्किट में कुल तीन वैरिएंट में लॉच किया गया है, जिसमे पहले वैरिएंट की कीमत 1,95,646 रुपए है, दूसरे वैरिएंट की कीमत 2,00,268 रुपए और तीसरे वैरिएंट की कीमत 2,01,988 रुपए ऑन रोड कीमत है।

Yamaha MT 15 EMI Plan

अब के समय में Yamaha MT 15 बाइक को घर ले जाना हुआ आसान बहुत ही कम कीमत में आप इसको ले जा सकते हो अपने घर। अगर आप इस बाइक को EMI पे लेना चाहते हो तो उसके लिए आप को सबसे पहले 40,000 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी। और साथ में तीन साल की क़िस्त बनेगी जिसमे आप को हर महीने 5,880 रूपए जमा करने होंगे, आने वाले लगातार तीन साल तक।

लेकिन आप को इस बात पे ध्यान देना होगा की EMI Plan आप के राज्य, शहर और डीलरशिप के हिसाब से अलग हो सकते है। अगर आप ज्यादा जानकारी लेना चाहते हो तो अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

Key Specifications Of Yamaha MT 15

SpecificationsFeatures
Engine TypeLiquid cooled, 4-stroke, SOHC, 4-valve
Displacement155 cc
Max Power18.4 PS @ 10000 rpm
Max Torque14.1 Nm @ 7500 rpm
Fuel Tank10 L
Tyre TypeTubeless Tyre
BrakeDouble Disc
ABSDual Channel
Starting PriceRs. 1,95,646

Yamaha MT 15 Engine

एमटी 15 टॉप मॉडल की कीमत कितनी है?
एमटी 15 टॉप मॉडल की कीमत कितनी है? जब से ये बाइक इंडिया में आई है तब से जीता है लोगो का दिल, Apache की हेकड़ी निकाल दी यहाँ है पूरी जानकारी

कंपनी ने इस बाइक को अच्छे लुक के साथ अच्छा इंजन का भी इस्तमाल किया गया है। Yamaha MT 15 बाइक 155 सीसी इंजन के साथ आती है। इस बाइक में 155 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने को मिलता है। बाइक का इंजन 10,000 आरपीएम पर 18.4bhp की शक्ति और 7,500 आरपीएम 14.1nm की पीक टॉर्क जनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है। Yamaha MT 15 बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है, साथ में कंपनी ने इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच का इस्तमाल भी किया है जिससे लॉन्ग राइडिंग करना आसान हो जाये।

Engine TypeLiquid cooled, 4-stroke, SOHC, 4-valve
Displacement155 cc
Max Power18.4 PS @ 10000 rpm
Max Torque14.1 Nm @ 7500 rpm
Number Of Gears6
Bore58 mm
Stroke58.7 mm
Cylinders1
Valves Per Cylinder4
ClutchAssist And Slipper Clutch
Emission Standardbs6
IgnitionTCI (Transistor controlled ignition)
Fuel TypePetrol

Yamaha MT 15 Suspensions And Brakes

Yamaha MT 15 बाइक में आगे की और 37 मिमी अपसाइड-डाउन फोर्क्स सस्पेंशन का इस्तमाल किया गया है और पीछे की तरफ मोनो-शॉक सस्पेंशन मिलता है वही अगर इस बाइक के ब्रेक की बात करे तो दोनों तरफ डिस्क ब्रेक देखने को मिलती है, जिसमे आगे के पहियों की तरफ 282mm डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर 220mm डिस्क ब्रेक मिलती है।

यह भी पढ़े: क्या अपाचे आरटीआर 160 4v खरीदने लायक है? KTM और Yahama को धूल चटा रही है ये बाइक, जाने क्या है फीचर्स, डिज़ाइन

Yamaha MT 15 Mileage

Yamaha MT 15 बाइक के माइलेज की बात करे तो इसमें ज्यादा कुछ माइलेज देखने को नहीं मिलता है, क्युकी ये बाइक 155 सीसी इंजन के साथ आती है। कंपनी ने बतया है की ये बाइक 48 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज आराम से प्रदान कर सकती है, इसके अलावा इस बाइक में 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है।

Yamaha MT 15 Features

Yamaha MT 15 बाइक में अच्छा इंजन तो पेश किया है, लेकिन साथ में शानदार फीचर भी दिए गए है। इस बाइक में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। बाइक के दूसरे फीचर की बात करे तो कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट और ईमेल नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते है। इसके अलावा कंपनी ने सेफ्टी फीचर में आपको डुएल चैनल ABS, ट्रेक्शन कंट्रोल और एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलती है।

Yamaha MT 15 Design

Yamaha MT 15 डिज़ाइन लोगो को बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है, जिसकी वजह से लोग इस बाइक को अपने घर लाना चाहते है। इस बाइक में आगे की तरफ द्वि-कार्यात्मक एलईडी हेडलाइट मिलती है जिससे शानदार रोशनी मिलती है। द्वि-कार्यात्मक डिज़ाइन का मतलब होता है जिसमे लो-बीम और हाई-बीम दोनों विकल्प मिलते है।

और बाइक में पीछे की तरफ सिंपल डिज़ाइन दी गयी है साइड इंडिकेटर के साथ। कंपनी ने इस बाइक को दस कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है, जिसमे मेटैलिक एक्स, रेसिंग ब्लू, मेटैलिक ब्लैक, आइस फ्लुओ-वर्मिलियन, सियान स्टॉर्म, डार्क मैट ब्लू, डार्क मैट ब्लू, मेटैलिक ब्लैक, आइस फ्लुओ वर्मिलियन और मेटैलिक ब्लैक शामिल है।

यह भी पढ़े: हीरो स्प्लेंडर i3S की कीमत क्या है? Hero कंपनी ने दी नई तकनीकी Honda की आई शामत, जाने नई तकनिकी के बारे में

Yamaha MT 15 Dimensions and Chassis

Length2015 mm
Width800 mm
Height1070 mm
Saddle Height810 mm
Ground Clearance170 mm
Wheelbase1325 mm
Kerb Weight139 kg
Chassis TypeDeltabox

Yamaha MT 15 Rivals

इस बात को लेकर कोई शक नहीं है की Yamaha MT 15 इंडिया में कितनी ज्यादा फेमस है, लेकिन साथ में इस बाइक कुछ बाइक के साथ टक्कर होती है, जिसमे Bajaj Pulsar NS200 और KTM 200 Duke शामिल है। इन दोनों बाइक का मुकाबला Yamaha MT 15 से होता है।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में नए युवाओं की पसंद एमटी 15 टॉप मॉडल की कीमत कितनी है इसके बारे में जानकारी साझा की है, साथ ही में बाइक की कीमत के अलावा फीचर, इंजन के बारे में भी जाना है। मुझे आशा है की इस लेख के माध्यम से दी गयी जानकारी आप को बेहद पसंद आयी होगी।

FAQ

1. एमटी 15 बाइक का पावर कितना है?

एमटी 15 बाइक का पावर 18.4 PS @ 10000 rpm है।

2. एमटी 15 कितने का माइलेज देती है?

एमटी 15 बाइक 48 kmpl का माइलेज देती है।

3. एमटी 15 मोटरसाइकिल में कितने cc इंजन मिलता है?

एमटी 15 बाइक में 155 cc का इंजन मिलता है।

4. एमटी 15 की Fuel Tank क्षमता कितनी है?

एमटी 15 में 10 L Fuel Tank की क्षमता मिलती है।

5. एमटी 15 का टॉर्क कितना है?

एमटी 15 बाइक में 14.1 Nm @ 7500 rpm का टार्क मिलता है।

Leave a comment