टीवीएस राइडर 125cc का प्राइस कितना है? Bajaj को धूल चाटने आई ये बाइक, कम कीमत में मिलेगा स्पोर्टी लुक और शानदार फीचर्स

टीवीएस राइडर 125cc का प्राइस कितना है?:- TVS कंपनी ने अपनी पहेली बाइक 125 cc के सेगमेंट में मार्किट में पेश की है। इस बाइक के बारे में लोगो के मन में कही सवाल आ रहे है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है की टीवीएस राइडर 125cc का प्राइस कितना है? TVS Raider 125 बाइक का लुक बिलकुल स्पोर्ट्स बाइक की तरह लगता है। कंपनी ने इस बाइक उन व्यक्ति के लिए पेश किया है जिनको स्पोर्ट्स बाइक के साथ – साथ अच्छा माइलेज भी चाइये था।

आज कल लोगो का दिल ज्यादा तर स्पोर्ट्स बाइक की तरफ जा रहा है, लेकिन कम माइलेज की वजह से कोई लेता नहीं है। इसी चीज को देखते हुए TVS कंपनी ने TVS Raider 125 को इंडियन मार्किट में पेश किया है। आज की इस धमकेदार न्यूज़ में टीवीएस राइडर 125cc का प्राइस कितना है उसके बारे में जानने वाले है।

TVS Raider 125 Variants and Price

VariantsPrice
TVS Raider DrumRs.90,647 
TVS Raider Single SeatRs.95,313 
TVS Raider DiscRs.96,313 
TVS Raider Super Squad EditionRs.98,919 

यह भी पढ़े: TVS Creon Electric Scooter Specifications आई सामने, जल्द ही इंडिया में मचाने वाला है तहलका मिलेंगे शानदार फीचर

Key Specifications Of TVS Raider 125

SpecificationsFeatures
Engine TypeAir and oil cooled single cylinder, SI
Displacement124.8 cc
Max Power11.2 bhp @ 7500 rpm
Max Torque11.2 Nm @ 6000 rpm
Fuel Tank10 L
Tyres TypeTubeless Tyres
BrakesDisc Brake
ABSSingle ABS
ColoursFiery Yellow, Forza Blue, Wicked Black, Iron Man, Black Panther
Starting PriceRs. 95,219

TVS Raider 125 Engine

जैसे की बाइक के नाम से ही पता चलता है की इसका इंजन 125 सीसी का होने वाला है। इस मोटरसाइकिल के इंजन को सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, तीन-वाल्व इंजन से संचालित किया गया है। इस बाइक का इंजन 7,500 आरपीएम पर 11.2bhp की पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.2nm की टार्क गेनेराते करने में सक्षम है। बाइक अगर टॉप स्पीड की बात करे तो 99 kmph की है और इसके अलावा 10 लीटर की टंकी मिलती है। इस बाइक का 56.7 kmpl का माइलेज है। TVS Raider 125 मोटरसाइकिल के इंजन में पांच गियर बॉक्स दिए जाते हैं।

Engine TypeAir and oil cooled single cylinder, SI
Displacement124.8 cc
Max Power11.2 bhp @ 7500 rpm
Max Torque11.2 Nm @ 6000 rpm
Number Of Gears5
Stroke55.5 mm
Bore53.5 mm
Valves Per Cylinder3
Cylinder1
IgnitionCDI
Fuel TypePetrol
ClutchWet Multiplate
Emission Standardbs6

यह भी पढ़े: Nissan Ariya EV Specifications, गजब के फीचर्स और 529KM की रेंज के साथ Nissan Ariya EV होगी लॉन्च, Hyundai और Tata का करेगी काम तमाम

TVS Raider 125 Feature

टीवीएस राइडर 125cc का प्राइस कितना है?
टीवीएस राइडर 125cc का प्राइस कितना है? Bajaj को धूल चाटने आई ये बाइक, कम कीमत में मिलेगा स्पोर्टी लुक और शानदार फीचर्स

TVS कंपनी की ये मोटरसाइकिल एक नए जनरेशन के साथ आती है, इसलिए इस बाइक में बेहतरीन फीचर मिलेंगे। TVS Raider 125 में बाइक में 5 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले मिलेगा, जिसमे स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर,टेकोमीटर, गियर पोजीशन, ऑडोमीटर, इंजन गेज, सर्विस इंडिकेटर, क्लॉक जैसे रीड आउट को दर्शाता हैं। और इस बाइक के सेफ्टी फीचर की बात करे तो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉइस एसिस्ट नेविगेशन सिस्टम, इसके टीवीएस स्मार्टएक्सकनेक्ट सिस्टम के साथ वॉइस एसिस्ट, इनकमिंग कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन जैसे सेफ्टी फीचर भी मिलते है।

TVS Raider 125 suspension and Brake

TVS Raider 125 बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ सस्पेंशन दिए जाते हैं, आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन मिलते है। इसके अलावा इस बाइक में दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक का इस्तमाल किया गया है। और इस बाइक के टॉप वैरिएंट में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक मिलते है, जिसमे आगे की तरफ 240mm डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 130mm ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है।

TVS Raider 125 Mileage

TVS Raider 125 बाइक 125cc इंजन के साथ आता है। TVS कंपनी ने बतया है की बाइक 67 km/l का माइलेज देने में सक्षम है। अगर बाइक का इस्तमाल लोकल एरिया में कर रहे हो तो बाइक के माइलेज में गिरावट हो सकती है।

TVS Raider 125 Design

TVS Raider 125 बाइक जबसे इंडियन मार्किट में आयी है तबसे इसने लोगो के दिलो में अपनी जगह बना ली है। इंडिया में इस बाइक को अच्छे लुक के नाम से जाना जाता है। बाइक के आगे की तरफ गोल आकर में बड़ी से LED हेडलाइट दी गयी है। बाइक को आगे की तरफ देखने से लगता है बाइक की दो आखें हो। कंपनी ने बाइक की साइड में कंपनी की ब्रांडिंग की है और साथ में ग्राफ़िक का इस्तमाल किया है।

बाइक का फ्यूल टैंक मस्कुलर तरह लगता है, जो एक स्पोर्टी लुक को दर्शता है। बाइक में पीछे की तरफ बेहतरीन टेल लैंप दी गयी है और दोनों साइड तरफ इंडिकेटर का इस्तमाल किया गया है। इस बाइक की सीट थोड़ी से छोटी है, तीन लोगो के बैठने से थोड़ी से समस्या हो सकती है। TVS Raider 125 बाइक स्पोर्टी, कॉम्पैक्ट सेगमेंट में आती है।

TVS Raider 125 Dimensions and Chassis

Length2,070 mm
Width785 mm
Height1028 mm
Saddle Height780 mm
Ground Clearance180 mm
Wheelbase1326 mm
Kerb Weight123 kg
Chassis TypeSingle cradle tubular frame

यह भी पढ़े: हीरो स्प्लेंडर i3S की कीमत क्या है? Hero कंपनी ने दी नई तकनीकी Honda की आई शामत, जाने नई तकनिकी के बारे में

TVS Raider 125 Rivals

मार्किट में जो चीज जितनी ज्यादा पॉपुलर होती है, उसका मुकाबल भी ज्यादा लोगो से होता है। इसी तरह TVS Raider 125 बाइक का मार्किट के अंदर Honda SP 125, Hero Glamour Xtec, Keeway SR125 और Bajaj Pulsar NS125 से मुकाबला किया जाता है। ये बाइक नार्मल यूज़ और राइडिंग करने के लिए सही है, क्युकी इसमें अच्छा माइलेज तो मिलता ही है साथ में स्पोर्टी लुक

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में TVS कंपनी की प्रसिद्ध बाइक टीवीएस राइडर 125cc का प्राइस कितना है, इसके बारे में जानकारी साझा की है। साथ ही इसी आर्टिकल में बाइक से जुड़े सभी सवालो का जवाब भी दिया है। मुझे आशा है की इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी आप को पसंद आयी होगी।

FAQ

1. टीवीएस राइडर 125cc का टॉर्क कितना है?

टीवीएस राइडर 125cc मोटरसाइकिल में 11.2 Nm @ 6000 rpm का टार्क मिलता है।

2. टीवीएस राइडर 125cc बाइक के इंजन में कितने सिलिंडर मिलते है?

टीवीएस राइडर 125cc बाइक में 3 सिलिंडर का इंजन मिलता है।

3. टीवीएस राइडर 125cc में कितने cc इंजन मिलता है?

टीवीएस राइडर 125cc बाइक में 124.8 cc का इंजन मिलता है।

4. टीवीएस राइडर 125cc में Fuel Tank की कैपेसिटी क्या है?

टीवीएस राइडर 125cc में 10 L का Fuel Tank मिलता है।

5. टीवीएस राइडर 125cc मोटरसाइकिल में कितने स्पीड गियर मिलते है?

टीवीएस राइडर 125cc बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स मिलते है।

Leave a comment