भारत में Poco F6 प्रो की कीमत क्या है: भारतीय बाजार में जल्द ही आने वाला है POCO F6 फ़ोन, जानिए क्या है फीचर, प्राइस

भारत में Poco F6 प्रो की कीमत क्या है:- आज के इस समय में लोगो का ज्यादा इंट्रेस्ट मोबाइल फ़ोन की और बढ़ रहा है, और इसी बात को ध्यान में रखते हुए मोबाइल फ़ोन कंपनी एक से बढ़कर एक नए फीचर फ़ोन में ऐड करके मार्किट में लॉच कर रही है। अभी हाल में Rumored के जरिये पता चला है की POCO F6 मोबाइल फ़ोन जल्दी ही भारत देश में लॉच होने वाला है। POCO कंपनी हमेशा से कम पैसो में ज्यादा से ज्यादा फीचर देने के लिए जानी जाती है।

बतया जा रहा है POCO F6 Pro फ़ोन को दिसंबर 2023 को लॉच कर दिया जायेगा भारत में। POCO F6 Pro फ़ोन में आप को एक बड़ी स्क्रीन देखने को मिलने वाली है जो की 6.72 इंच की है और कॉर्नीनग गोरिल्ला ग्लास v5 प्रोटेकशन के साथ आता है। POCO F6 Pro फ़ोन में आप को 8 जीबी रैम और 256 जीबी इन्टर्नल स्टोरेज देखने को मिलने वाला है। इस फ़ोन में आप को शानदार कैमरा मिलने वाला है, आगे इस आर्टिकल में POCO F6 Pro फ़ोन के बारे में विस्तार से जानेगे और ये भी जानेगे की भारत में Poco F6 प्रो की कीमत क्या है होने वाला है।

यह भी पढ़े: हॉनर X8b स्मार्टफोन की कीमत कितनी है?: मार्केट में बवाल मचा देगा HONOR का ये 108MP कैमरे वाला फ़ोन, 35W फ़ास्ट चार्जर के साथ आता है ये प्रीमियम फोन

भारत में poco f6 प्रो की कीमत क्या है

POCO F6 Pro इंडियन मार्किट में लॉच करने के लिए बिलकुल त्यार है। जब से ये फ़ोन लॉच होने की खबर सामने आयी है तबसे लोग इस फ़ोन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। इस फ़ोन को वाइट, ब्लैक और ग्रीन जैसे तीन कलर में लॉच किया जायेगा। अगर भारत में Poco F6 प्रो की कीमत क्या है होने वाली है इसके बारे में बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत 40,990 रूपए है।

POCO F6 Pro Camera

POCO कंपनी ने शुरू से ही अपने फ़ोन में शानदार कैमरा दिए है और इस बार भी POCO F6 Pro में आप को पीछे की तरफ चार कैमरा देखने को मिलने वाले है जिसमे प्राइमरी कैमरा 64 MP का है, सेकेंडरी कैमरा 12 MP, तीसरा कैमरा 8 MP और चौथा कैमरा 2 MP के साथ आने वाला है।

इस फ़ोन में आप को चार कैमरा के सेटअप के साथ Digital Zoom, Auto Flash, Face detection और Touch to focus जैसे फीचर भी मिल जाते है। फ़ोन में सबसे खास बात ये है की आगे की तरफ आप को 50 MP सिंगल कैमरा दिया जाता है, और सबसे अच्छी बात ये है इसमें आप वीडियो कॉल, वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हो। आगे फ़ोन की डिस्प्ले के बारे में जानते है।

POCO F6 Pro Display

कंपनी ने अभी तक फ़ोन के बारे में ज्यादा कुछ बतया नहीं है लेकिन फोन की डिस्प्ले के बारे में कंपनी ने बतया है की इसमें आप को शानदार स्क्रीन देखने को मिलने वाली है, जो की 6.72 इंच Super AMOLED बड़ी डिस्प्ले है, जिसमे1080 x 2400 पिक्सल रेसोल्यूशन है। फ़ोन की स्क्रीन में आप को पंच होल डिजाइन मिल जाता है। फ़ोन की डिस्प्ले की सबसे बेहतरीन बात ये है की फ़ोन में कॉरनिंग गोरिल्ला ग्लास v5 का प्रोटेकशन मिल जाता है जिससे की फ़ोन की स्क्रीन टूटने का डर खत्म हो जाता है।

Display TypeSuper AMOLED Screen
Display Size6.72 inches
Display Resolution1080 x 2400 pixels
Pixel Density526 ppi
Brightness1600 nits Brightness
Refresh Rate144 Hz
Touch Sampling Rate480 Hz
FoldableNo
Display DesignIn Display

POCO F6 Pro Processor

भारत में Poco F6 प्रो की कीमत क्या है
भारत में Poco F6 प्रो की कीमत क्या है: भारतीय बाजार में जल्द ही आने वाला है POCO F6 फ़ोन, जानिए क्या है फीचर, प्राइस

POCO कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन में अच्छा खासा प्रोसेसर दिया है, जिससे फ़ोन को इस्तमाल करने में अच्छा रिस्पांस मिलने वाला है। POCO F6 Pro स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 Chipset देखने को मिलने वाला है, जो की 3.2 GHz, Octa Core पे चलेगा। स्मार्टफोन में काफी अच्छा प्रोसेसर है जिससे गेमिंग करने में मजा आने वाला है।

POCO F6 Pro RAM and Storage

POCO F6 Pro स्मार्टफोन में अच्छा प्रोसेसर तो मिलता है, लेकिन इसके साथ ही स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलती है। इस फ़ोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा फ़ोन में रैम और स्टोरेज को लेकर अलग अलग विकल्प देखने को मिलेंगे।

POCO F6 Pro Battery & Features

इस फ़ोन में आप को 5000 mAh एक बड़ी बैटरी मिल जाती है, कंपनी ने दावा किया है की इस फ़ोन में 24hrs का बैटरी बैकअप मिलता है, इस फ़ोन की सबसे अच्छी बात ये है की फ़ोन 80W Sonic Charging सपोर्ट करता है जिससे 10 मिनट में फ़ोन 60 परसेंट चार्ज हो जायेगा। फ़ोन में आप को USB Type-C का सपोर्ट मिल जाता है। इस फ़ोन का सबसे अच्छा फीचर ये है इसमें एंड्राइड 14 लेटेस्ट वर्शन मिलने वाला है।

यह भी पढ़े: विवो s18 5g की भारत में कीमत क्या है?: आते ही मचा देगा मार्किट में तहलका, जानिए कब होगा लॉच, स्पेक्स और कीमत

POCO F6 Pro Design

POCO कंपनी ने इस फ़ोन को काफी अच्छी तरह से डिज़ाइन किया है, इस स्मार्टफोन में काफी अच्छा लुक मिलने वाला है। फ़ोन को हाथो से आरामदायक पकड़ के लिए फ़ोन को गोल आकर से डिज़ाइन किया गया है। फ़ोन में दाहिने तरफ वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है। इसके अलावा फ़ोन के पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। फ़ोन के नीचे तरफ स्पीकर, चार्जिंग पोर्ट, ऑडियो जैक मिलती है।

POCO F6 Pro Dimensions

Height160.5 mm
Width74.3 mm
Thickness8.1 mm
Weight198 grams
Build MaterialPlastic back or Silicone polymer back
ColoursBlack, Yellow, Gray
WaterproofIP54, Dust and Splash Resistant

POCO F6 Pro Full Specification

SpecificationFeatures
Display Super AMOLED Screen
Processor6.72 inches
RAM8 GB
Storage128 GB
Rear Camera64 MP + 12 MP + 8 MP + 2 MP Triple with OIS
Front Camera50 MP Sony IMX866
Battery Capacity5000 mAh
Android VersionAndroid v13
Network Connectivity4G, 5G, VoLTE
Finger Print SensorIn Display

POCO F6 Pro Launch Date In India

POCO मोबाइल फ़ोन कंपनी ने जब MediaTek Dimensity 9300 थर्ड जनरेशन के चिप को लॉच किया था तभी कंपनी ने POCO F6 Pro को लॉच करने का खुलासा किया था। POCO कंपनी इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 20 अक्टूबर 2023 को लॉन्च करने वाली है।

Conclusion

आज के इस लेख में हमने भारत में Poco F6 प्रो की कीमत क्या है उसके बारे में जाना है, साथ में इस मोबाइल फ़ोन के फीचर के बारे में बात की है। मुझे आशा है की इस लेख के माध्यम से दी गयी जानकारी आप को पसंद आयी होगी।

FAQ

1. Poco F6 प्रो फ़ोन में कितने Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है?

Poco F6 प्रो स्मार्टफोन में 144 Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है।

2. Poco F6 प्रो स्मार्टफोन में कौन सा डिस्प्ले मिलता है?

Poco F6 प्रो मोबाइल फ़ोन में Super AMOLED डिस्प्ले मिलती है।

3. Poco F6 प्रो की रैम कितनी है?

Poco F6 प्रो फ़ोन में 8 GB रैम मिलती है।

4. Poco F6 प्रो फ़ोन में कितने MP का सेल्फी कैमरा मिलता है?

Poco F6 प्रो स्मार्टफोन में 50 MP सेल्फी कैमरा मिलता है।

5. Poco F6 प्रो फ़ोन में कौन सा प्रोसेसर मिलता है?

Poco F6 प्रो फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर देखने को मिलता है।

Leave a comment