रियलमी V50 5g की कीमत क्या है?: मात्र ₹ 13000 में मिलेगा 8GB रैम, 50 मेगापिक्सेल कैमरा, 5000 mAh बैटरी आइये देखे इसका फर्स्ट लुक

रियलमी V50 5g की कीमत क्या है?:- Realme स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने खबर दी है की वो जल्दी ही इंडियन मार्किट में अपना नया फ़ोन Realme V50 के नाम से लॉच करने के लिए त्यार है। इंडिया में Realme कंपनी के फ़ोन बहुत ही ज्यादा पसंद किये जाते है, वो इसलिए क्युकी कंपनी के फ़ोन बजट फ्रेंडली, और अच्छे फीचर के साथ आता है। हलाकि Realme कंपनी ने चीन में दो नए स्मार्टफोन लॉच कर दिए है,

जिसका नाम Realme V50 और Realme V50s है, हो सकता है जल्दी ये फ़ोन इंडियन मार्किट में देखने को मिलेगा। आने वाले नए स्मार्टफोन की खास बात ये है की इसमें Mediatek Dimensity 6100 Plus का प्रोसेसर मिलता है। Realme कंपनी का ये पहला फ़ोन है V सीरीज का। चलिए फ़ोन के बारे में विस्तार से जानकारी लेते है।

यह भी पढ़े: टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 5जी फोन प्राइस इन इंडिया?, इंडियन मार्किट में खलबली मचा देगा Tecno का ये फ़ोन, जाने क्या है फीचर्स

रियलमी V50 5g की कीमत क्या है?

रियलमी V50 5g स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 21,890 रूपए के साथ आने वाला है। इसके अतिरिक्त Realme कंपनी इस डिवाइस में Black और Purple colour जैसे दो कलर दिए है।

Realme V50 Launch Date In India

Realme कंपनी अपने नए स्मार्टफोन Realme V50 को भारतीय बाजार में 24 अप्रैल 2024 को पेश करने वाली है। कंपनी ने चीन में इस स्मार्टफोन को पहले ही पेश कर दिया है।

Realme V50 Specification

SpecificationFeatures
Display IPS Screen
ProcessorMediatek Dimensity 6100 Plus Chipset
RAM8 GB
Storage128 GB
Rear Camera50 MP + 13 MP Dual Camera
Front Camera13 MP
Battery Capacity5000 mAh
Android VersionAndroid v13
Network Connectivity4G, 5G, VoLTE
Finger Print SensorSide Fingerprint Sensor

Realme V50 Display

Realme कंपनी के सभी स्मार्टफोन में अच्छी डिस्प्ले मिलती है। लेकिन कंपनी ने इस फ़ोन की डिस्प्ले में कंजूसी कर दी है, इसमें Super AMOLED डिस्प्ले देनी चाइये थी, लेकिन कंपनी ने IPS LCD डिस्प्ले दी है। Realme V50 फ़ोन में 6.72 inch की IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है, जिसमे 1080 x 2400 पिक्सेल रेज़ोलुसन मिलता है और साथ में 90 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इस फ़ोन की डिस्प्ले पंच होल के साथ आने वाली है, और इसके साथ 680 निट्स का पीक ब्राइटनेस भी मिलता है। स्मार्टफोन का डिस्प्ले काफी बड़ा है जिससे गेमिंग और मल्टीमीडिया में अच्छा परफॉरमेंस मिल सकता है।

यह भी पढ़े: भारत में Honor 90 GT की अपेक्षित कीमत क्या है?: बाप रे! 50 MP वाला फोन, खूबसूरत डिजाइन और तगड़े फीचर्स, जानिए इसके कीमत

Display TypeIPS Screen
Display Size6.72 inches
Display Resolution1080 x 2400 pixels
Pixel Density392 ppi
Brightness680 Nits Brightness
Refresh Rate90 Hz
Touch Sampling Rate180 Hz
FoldableNo
Display DesignPunch Hole Display

Realme V50 Camera

Realme V50 स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल का है, और 13 मेगापिक्सेल का टेलीफ़ोटो कैमरा दिया गया है, इसके अलावा फ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया है। इस फ़ोन की मदद से 1080p @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो। इस स्मार्टफोन के कैमरा में HDR, पनोरमा, टच टू फोकस, ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन, डिजिटल ज़ूम और कंटीन्यूअस शूटिंग मोड्स भी मिलते है, जिससे फोटो और भी अच्छी आ सके।

Realme V50 Processor

रियलमी V50 5g की कीमत क्या है?
रियलमी V50 5g की कीमत क्या है?: मात्र ₹ 13000 में मिलेगा 8GB रैम, 50 मेगापिक्सेल कैमरा, 5000 mAh बैटरी आइये देखे इसका फर्स्ट लुक

वैसे तो Realme के सभी फ़ोन में अच्छी परफॉरमेंस मिलती है, इसलिए इस कंपनी के फ़ोन ज्यादा पसंद किये जाते है। Realme V50 फ़ोन में Mediatek Dimensity 6100 Plus का प्रोसेसर मिलता है, जो की लेटेस्ट और सबसे ज्यादा पॉवरफुल प्रोसेसर माना गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में अच्छा प्रोसेसर दिया है जिन लोगो को गेमिंग या वीडियो एडिटिंग का ज्यादा शौक है उन लोगो के लिए ये फ़ोन बिलकुल सही है। कम कीमत में अच्छा परफॉरमेंस मिल रहा है।

Realme V50 RAM and Storage

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले, कैमरा, और प्रोसेसर सारे अच्छे फीचर दिए है, इसके साथ ही इसमें अच्छी रैम और स्टोरेज मिलने वाला है। Realme V50 स्मार्टफोन में 8GB रैम LPDDR4X और 128GB स्टोरेज मिलता है। आप फ़ोन की स्टोरेज को 1 TB तक बड़ा सकते हो।

Realme V50 Battery

Realme V50 स्मार्टफोन में 5000 mAh की बड़ी लिथियम पोलिमर बैटरी देखने को मिलने वाली है, जिसके साथ USB Type-C पोर्ट चार्ज करने को मिलता है। कंपनी ने इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए 33W का डार्ट चार्जर दिया है, जिससे फ़ोन सिर्फ 45 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगा। कंपनी ने बतया है की फ़ोन को फुल चार्ज के बाद कम से कम 10 से 15 घंटे तक चलाया जा सकता है।

Realme V50 Design

Realme V50 स्मार्टफोन में एक सिंपल और यूनिक डिज़ाइन देखने को मिलती है। फ़ोन के पीछे की तरफ कैमरा सेटअप दिया है। Realme V50 स्मार्टफोन बहुत ही ज्यादा हल्का और पतला फ़ोन है। फ़ोन की स्क्रीन में काफी कम बज़्ज़ेल्स मिलते है जिससे स्क्रीन काफी ज्यादा अच्छी दिखती है। फ़ोन की राइट साइड की तरफ पावर बटन के साथ फिंगरप्रिंट भी दिया है, और वॉल्यूम वाली बटन। इस स्मार्टफोन का वजन 190 g है। फ़ोन के ऊपर साइड नॉइज़ कान्सेलिंग माइक दिया है और नीचे की तरफ सिंगल स्पीकर, चार्जिंग पॉइंट, और ऑडियो जैक किया है।

यह भी पढ़े: विवो S18 5G की भारत में कीमत क्या है?: आते ही मचा देगा मार्किट में तहलका, जानिए कब होगा लॉच, स्पेक्स और कीमत

Realme V50 Dimensions

Height165.7 mm
Width76 mm
Thickness7.9 mm
Weight190 grams
Build MaterialPlastic Frame
ColoursBlack, Purple
Waterproof!P54 Resistance

Conclusion

आज की इस धमकदार न्यूज़ में Realme V50 फ़ोन के बारे में जाना है, जिसमे फ़ोन की लांच डेट, कीमत, और फ़ोन में क्या फीचर्स है। Realme कंपनी के सभी फ़ोन इस समय इंडिया में काफी ज्यादा पसंद किये जा रहे है इसलिए कंपनी लगातार अपने स्मार्टफोन इंडिया में पेश कर रही है।

FAQ

1. Realme V50 मोबाइल फ़ोन में कितनी स्टोरेज मिलती है?

Realme V50 स्मार्टफोन में 128 GB स्टोरेज मिलती है।

2. Realme V50 में कितने MP का सेल्फी कैमरा मिलता है?

Realme V50 मोबाइल फ़ोन में 13 MP सेल्फी कैमरा मिलता है।

3. Realme V50 मोबाइल में कितनी GB रैम मिलती है?

Realme V50 स्मर्टफ़ोने में 8 GB LPDDR4X रैम मिलती है।

4. Realme V50 मोबाइल फ़ोन में रियर कैमरा कितने MP का मिलता है?

Realme V50 स्मार्टफोन में 50 + 13 MP ड्यूल रियर कैमरा देखने को मिलता है।

5. Realme V50 फ़ोन में कौन सा प्रोसेसर मिलता है?

Realme V50 फ़ोन में Mediatek Dimensity 6100 Plus प्रोसेसर मिलता है।

Leave a comment