Yamaha NMax 155 Launch Date In India & Price: पॉवरफुल इंजन और जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के साथ जल्द ही आने वाला है भारतीय बाजार में

Yamaha NMax 155 Launch Date In India & Price:- आज के समय में भारत में लोगो की पसंद समय के साथ धीरे – धीरे बदल रही है, पहले के लोगो को बाइक ज्यादा पसंद थी लेकिन अब लोग स्कूटर को ज्यादा पसंद करते है। बाइक निर्माता कंपनी Yamaha कंपनी की तरफ से खबर आयी है की जल्दी ही वो अपना नया स्कूटर भारतीय बाजार में पेश करने वाला है, जिसका नाम Yamaha NMax 155 है।

Yamaha कंपनी ने इस स्कूटर में काफी दमदार इंजन के साथ जबरदस्त डिज़ाइन भी दी है। Yamaha NMax 155 स्कूटर में 155cc liquid-cooled वाला इंजन मिलता है, साथ ही इसमें जबरदस्त फीचर भी देखने को मिलने वाले है। Yamaha कंपनी ने इस स्कूटर को स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ पेश करने वाली है। आज के इस लेख में हम आप को Yamaha NMax 155 Launch Date In India & Price के साथ – साथ स्कूटर से जुडी सारी जानकारी देने वाले है, अंत तक इस लेख में बने रहे।

Yamaha NMax 155 Launch Date In India & Price

Yamaha कंपनी के आने वाले नए स्कूटर Yamaha NMax 155 Launch Date In India के बारे में बात करे तो कंपनी की तरफ इस स्कूटर को भारतीय बाजार में पेश करने के लिए अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है की कंपनी इस स्कूटर को मिड 2024 में पेश करने वाली है।

यह भी पढ़े: बीएमडब्ल्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत क्या है? BMW कंपनी का आने वाला है पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर किया सबका सिस्टम हैंग, जाने क्या है रेंज और फीचर

Yamaha NMax 155 Price In India के बारे में बात की जाये तो कंपनी ने इस स्कूटर को सिंगल वैरिएंट और तीन कलर विकल्प के साथ पेश करने वाली है, हलाकि कंपनी की तरफ से इस स्कूटर की कीमत को लेके कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। लेकिन कुछ प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल वेबसाइट के अनुसार इस स्कूटर की कीमत भारतीय बाजार में 1.30 लाख से लेकर 1.70 लाख रूपए तक हो सकती है।

Yamaha NMax 155 Specification

SpecificationsFeatures
Engine TypeLiquid-cooled, 4-stroke, SOHC Engine 
Displacement155 cc
Max Power15 PS
Max Torque14.4 Nm
BrakesDisc Brake
Tyre TypeTubeless Tyre
Fuel Tank6.6 L
Starting Price1.30 Lakh to 1.70 Lakh (Expected)

Yamaha NMax 155 Engine & Mileage

Yamaha NMax स्कूटर में कंपनी ने काफी दमदार इंजन दिया है। इस स्कूटर में मिलने वाला इंजन एक बाइक के इंजन के सामान है। अगर इस स्कूटर के इंजन की बात करे तो कंपनी ने स्कूटर में 155cc, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC इंजन का इस्तमाल किया है। इस स्कूटर में आने वाला इंजन 15 PS की पावर और 14.4 NM का टार्क गेनेराते करने में सक्षम है।

इसके अलावा इसमें स्टार्ट करने के लिए सिर्फ Self Start का विकल्प मिलता है। वही अगर इस स्कूटर के माइलेज की बात करे तो कंपनी ने दावा किया है की 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिलने वाला है, और इस स्कूटर में Yamaha NMax 155 स्कूटर में L का फ्यूल टैंक मिलेगा।

Yamaha NMax 155 Features

Yamaha कंपनी लगभग अपने सभी स्कूटर में अच्छे और शानदार फीचर देती है। अगर Yamaha NMax 155 स्कूटर में मिलने वाले फीचर के बात करे तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, की-लेस इग्निशन और शानदार सीटिंग पोजीशन, एलईडी हेडलाइट, एलइडी तैल लाइट, टर्न सिंगल लैंप बल्ब जैसे बहुत से फीचर्स देखने को मिलने वाले है। कंपनी ने इसमें सभी फीचर्स का इस्तमाल किया है जिससे यात्रा के दौरान कोई मुशीबत न हो।

Yamaha NMax 155 Saftey Features

Yamaha NMax 155 Launch Date In India & Price
Yamaha NMax 155 Launch Date In India & Price: पॉवरफुल इंजन और जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के साथ जल्द ही आने वाला है भारतीय बाजार में

अब अगर Yamaha NMax 155 स्कूटर के सेफ्टी फीचर के बारे में बात करे तो कंपनी की तरफ से इस स्कूटर में काफी अच्छे और शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले है। Yamaha के इस स्कूटर में डबल डिस्क ब्रेक, ऑटोमैटिक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), TCS (ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम), कॉल अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, नेवीगेशन सिस्टम जैसे बहुत से फीचर्स इस स्कूटर में मिलते है।

यह भी पढ़े: हीरो स्प्लेंडर प्लस bs6 की कीमत क्या है? Bajaj और Honda का खत्म हुआ खेल, अब सिर्फ इंडिया में Hero का चलेगा खेल

Yamaha NMax 155 Design

Yamaha कंपनी ने अपने इस स्कूटर में डिज़ाइन को लेके काफी बदलाव किया है। कंपनी ने इस स्कूटर को पूरी तरह से स्पोर्टी लुक के साथ डिज़ाइन किया है सामने की तरफ स्कूटर में ड्यूल LED हेडलाइट देखने को मिलने वाले है और पीछे की तरफ LED तैल लाइट। Yamaha NMax 155 स्कूटर में एयरोडायनामिक फ्रंट फेयरिंग के साथ शार्प बॉडी लाइन्स मिलती है। स्कूटर लम्बाई में काफी बड़ा है जिससे इसमें बड़ी सीट मिलती है। कंपनी ने स्कूटर का डिज़ाइन काफी अट्रैक्टिव बनाया है और साथ में अट्रैक्टिव कलर कॉम्बिनेशन दिया है।

Yamaha NMax 155 Rivals

अगर Yamaha NMax 155 स्कूटर के Rivals की बात करे तो भारतीय बाजार में इस स्कूटर की टक्कर Suzuki Burgman Street, TVS Ntorq 125, Honda PCX and Aprilia SR160 जैसे स्कूटर से होने वाली है। क्युकी ये सारे स्कूटर Yamaha NMax 155 स्कूटर की कीमत के बराबर आते है।

यह भी पढ़े: एमटी 15 टॉप मॉडल की कीमत कितनी है? जब से ये बाइक इंडिया में आई है तब से जीता है लोगो का दिल, Apache की हेकड़ी निकाल दी यहाँ है पूरी जानकारी

Conclusion

आज के इस ताबड़तोड़ लेख में Yamaha NMax 155 Launch Date In India & Price के साथ स्कूटर से जुड़े सभी फीचर्स के बारे में जाना है। मुझे आशा है की लेख में दी गयी जानकारी आप बेहद पसंद आयी होगी। इसमें कोई शक नहीं की भारतीय बाजार में आते ही ये स्कूटर बाइक की जगह लेने वाला है, क्युकी इसमें काफी पॉवरफुल इंजन मिलने वाला है।

FAQ

1. Yamaha NMax 155 स्कूटर में कितने cc का माइलेज मिलता है?

Yamaha NMax 155 स्कूटर में 155cc का पॉवरफुल इंजन मिलता है।

2. Yamaha NMax 155 स्कूटर कितने का माइलेज देता है?

Yamaha NMax 155 स्कूटर 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

3. Yamaha NMax 155 स्कूटर में कौन सा टायर मिलता है?

Yamaha NMax 155 स्कूटर में Tubeless टायर मिलता है।

4. Yamaha NMax 155 में कितने लीटर का Fuel Tank मिलता है?

Yamaha NMax 155 स्कूटर में 6.6 लीटर का Fuel Tank मिलता है।

5. Yamaha NMax 155 में कितनी हाइट मिलती है?

Yamaha NMax 155 में 1115 mm की हाइट मिलती है।

Leave a comment