OPPO Reno 11a Launch Date in India: 67W फ़ास्ट चार्जिंग और 64 MP प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च होने वाला ये स्मार्टफोन, कीमत जानकर हो जाओगे हैरान

OPPO Reno 11a Launch Date in India:- OPPO स्मार्टफोन निर्माता कंपनी की तरफ से खबर सामने आयी है की जल्द ही भारतीय बाजार में OPPO Reno 11a स्मार्टफोन को पेश करने वाली है। अभी हाल ही में साल की शुरुआत में कंपनी ने 11 सीरीज को भारत में लॉन्च किया था, जिसको लेके लोगो ने अपना बेहद प्यार जात्या है। OPPO Reno 11a मोबाइल फ़ोन में 64 MP प्राइमरी कैमरा के साथ 32 MP सेल्फी कैमरा मिलने वाला है। OPPO कंपनी के इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 7050 चिपसेट देखने को मिल सकता है। आगे इस आर्टिकल में हम OPPO Reno 11a Launch Date in India और स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानने वाले है।

OPPO Reno 11a Launch Date in India

फ़िलहाल OPPO Reno 11a Launch Date in India के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई भी खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन कुछ वेबसाइट का कहना है की स्मार्टफोन को अप्रैल 2024 तक भारतीय बाजार में पेश किया जायेगा।

यह भी पढ़े: भारत में वीवो एक्स फोल्ड 3 की कीमत क्या है? आते ही मार्किट में Samsung, One Plus फोल्डेबल फ़ोन की कर देगा छुट्टी

OPPO Reno 11a Price in India

OPPO कंपनी के इस स्मार्टफोन को दो वैरिएंट के साथ पेश किया जायेगा। और दोनों वैरिएंट के कीमत अलग – अलग होने वाली है। लेकिन इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 25,000 रूपए हो सकती है। OPPO कंपनी ने अभी लॉन्च करने की तारीख और कीमत को लेके सही जानकारी नहीं दी है।

Key Specifications of OPPO Reno 11a

OPPO Reno 11a SmartphoneSpecification
Display AMOLED
ProcessorMediatek Dimensity 7050
RAM8 GB
Storage256 GB
Rear Camera64 MP + 8 MP + 2 MP
Front Camera32 MP
Battery Capacity5000 mAh
Android VersionAndroid 14
Network Connectivity5G
Finger Print SensorIn Display Fingerprint

OPPO Reno 11a Display

OPPO कंपनी के स्मार्टफोन अच्छी क्वालिटी की डिस्प्ले और कैमरा क्लैरिटी से जाने जाते है। अगर इस डिवाइस की डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन साइज 1080 x 2412 पिक्सेल्स है। इसके अलावा OPPO Reno 11a स्मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 394ppi का पिक्सेल डेंसिटी देखने को मिलने वाली है। इस मोबाइल फ़ोन में 1100 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। स्मार्टफोन की स्क्रीन को पंच होल टाइप डिस्प्ले डिज़ाइन दिया गया है, और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलने वाला है।

Display TypeAMOLED
Display Size6.7 inch
Display Resolution1080 x 2412
Pixel Density394ppi
Brightness1100 nits
Refresh Rate120Hz
Touch Sampling Rate240Hz
FoldableNo
Display DesignPunch Hole Display

OPPO Reno 11a Camera

OPPO Reno 11a स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 64 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। और सेल्फी कैमरा की बात करे तो 32 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में रियर और फ्रंट दोनों कैमरा से 4K @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इस मोबाइल फ़ोन के कैमरा को और बेहतर बनाने के लिए इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग. HDR, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, पनोरमा जैसे फीचर्स दिए गए है।

OPPO Reno 11a RAM & Storage

OPPO कंपनी की तरफ से आने वाले इस मोबाइल फ़ोन में 8GB रैम देखने को मिलने वाली है और 256 इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया जायेगा जिससे 1 TB तक स्टोरेज को बड़ा सकते है।

यह भी पढ़े: भारत में S24 अल्ट्रा की कीमत कितनी होगी? iPhone की नींद उड़ाने के लिए आ रहा है Samsung का शानदार फ़ोन, देखें क्या है फीचर्स

OPPO Reno 11a Battery & Charger

OPPO Reno 11a Launch Date in India
OPPO Reno 11a Launch Date in India: 67W फ़ास्ट चार्जिंग और 64 MP प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च होने वाला ये स्मार्टफोन, कीमत जानकर हो जाओगे हैरान

OPPO Reno 11a मोबाइल फ़ोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है। साथ ही इसमें 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। OPPO कंपनी ने दावा किया है की फ़ोन एक बार फुल चार्ज करने के बाद 12 घंटे से भी ज्यादा समय तक चलाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में नॉन – रिमूवेबल बैटरी मिलती हो और USB Type-C चार्जिंग पोर्ट मिलता है।

OPPO Reno 11a Processor

इस मोबाइल फ़ोन में Mediatek Dimensity 7050 प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा ये स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है और एंड्राइड 14 मिलता है। OPPO कंपनी का ये स्मार्टफोन गेमिंग करने के लिए सही साबित हो सकता है, क्युकी इसमें दिया गया चिपसेट काफी तेजी से काम करता है।

OPPO Reno 11a In the Box

  • Quick Start Guide
  • USB Cable
  • Charger
  • Eject Tool
  • Phone Case
  • Warranty Card

यह भी पढ़े: क्या रेडमी नोट 13 प्रो वाटरप्रूफ है? जबरदस्त फीचर्स के साथ स्मार्टफोन मिल रहा है सस्ती कीमत पर, जल्दी से लुटे

OPPO Reno 11a Dimensions

Height162.4 mm
Width74.3 mm
Thickness7.9 mm
Weight182 g
Build MaterialPlastic
ColoursWave Green, Rock Grey
WaterproofIP54 Water Resistance

Conclusion

आज के इस लेख में OPPO Reno 11a Launch Date in India, और इस स्मार्टफोन से जुडी सारी जानकारी दी है। मुझे आशा होगी की इस लेख के माध्यम से OPPO Reno 11a मोबाइल फ़ोन से जुड़े सारे जवाब मिल गए होंगे।

FAQ

1. OPPO Reno 11a स्मार्टफोन में फ़ास्ट चार्जिंग मिलता है?

OPPO Reno 11a मोबाइल फ़ोन में 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

2. OPPO Reno 11a में कितने MP रियर कैमरा मिलता है?

OPPO Reno 11a फ़ोन में 64 MP + 8 MP + 2 MP ट्रिपल कैमरा मिलता है।

3.OPPO Reno 11a में कौन सा प्रोसेसर है?

OPPO Reno 11a में Mediatek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलता है।

Leave a comment