भारत में वीवो एक्स फोल्ड 3 की कीमत क्या है? आते ही मार्किट में Samsung, One Plus फोल्डेबल फ़ोन की कर देगा छुट्टी

भारत में वीवो एक्स फोल्ड 3 की कीमत क्या है?:- स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने दूसरे नए फोल्डिंग फ़ोन को लांच करने के बारे में खुलसा किया है। इस बार Vivo कंपनी ने Vivo X Fold 3 स्मार्टफोन के नाम से इंडियन मार्किट में लांच करने वाली है। ऐसे में Samsung, One Plus जैसे कंपनी को झटका लग सकता है। Vivo X Fold 3 स्मार्टफोन में शानदार फीचर देखने को मिलने वाले है, कंपनी ने इस स्मार्टफोन में सबसे अच्छा फीचर फ़ोन की डिस्प्ले दी है।

इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, और Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, जिससे फ़ोन की परफॉरमेंस काफी अच्छी होने वाली है। आज की इस न्यूज़ में Vivo X Fold 3 फ़ोन के फीचर और कीमत के बारे में जानने वाले है।

यह भी पढ़े: लावा स्टॉर्म 5G की कीमत क्या होगी?: लॉन्च होते इंडिया में धमाल मचाएगा ये फोन, 50MP कैमरा जाने रिलीज डेट और डिटेल्स

भारत में वीवो एक्स फोल्ड 3 की कीमत क्या है?

भारतीय बाजार में भारत में वीवो एक्स फोल्ड 3 की कीमत क्या है होने वाली है, इसके बारे में बात करे तो इस मोबाइल फ़ोन की कीमत 107,190 रूपए के आस पास होने वाली है। Vivo कंपनी के इस फोल्डेबल डिवाइस में काफी अच्छे फीचर्स मिलते है।

Vivo X Fold 3 Specification

SpecificationFeatures
Display LTPO AMOLED Screen
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen3
RAM12 GB
Storage256 GB
Rear Camera50 MP + 12 MP + 12 MP Triple with OIS
Front Camera16 MP + 16 MP Dual, Sony IMX866
Battery Capacity4800 mAh
Android VersionAndroid 14
Network Connectivity4G, 5G, VoLTE
Finger Print SensorIn Display

Vivo X Fold 3 Display

Vivo कंपनी ने अपने आने वाले नए स्मार्टफोन की डिस्प्ले के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बतया है, लेकिन ये सुनाने को मिला है डिस्प्ले काफी अच्छी और प्रीमियम क्वालिटी की होने वाली है। इस स्मार्टफोन में 8.2 inch का LTPO AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है, और साथ में 1916 x 2160 रेजोल्यूशन साइज, और 360 ppi पिक्सेल डेंसिटी मिलती है।

इसके अलावा कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 1800 Nits स्क्रीन ब्राइटनेस दिया है, और 144 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया है। फ़ोन की डिस्प्ले के दूसरे फीचर की बात करे तो ये आगे की तरफ पंच होल डिस्प्ले आने वाली है। कंपनी ने फ़ोन की ब्राइटनेस काफी ज्यादा दी है जिससे बहार धुप में फ़ोन का इस्तमाल आराम से किया जा सकता है।

Display TypeLTPO AMOLED Screen
Display Size8.2 inches
Display Resolution1916 x 2160 pixels
Pixel Density360 ppi
Brightness1800 nits Brightness
Refresh Rate144 Hz
Touch Sampling Rate240 Hz
FoldableYes
Display DesignPunch Hole Display

Vivo X Fold 3 Camera

भारत में वीवो एक्स फोल्ड 3 की कीमत क्या है?
भारत में वीवो एक्स फोल्ड 3 की कीमत क्या है? आते ही मार्किट में Samsung, One Plus फोल्डेबल फ़ोन की कर देगा छुट्टी

Vivo कंपनी के स्मार्टफोन ज्यादातर लोग अच्छे कैमरा की वजह से ही लेते है। Vivo के इस स्मार्टफोन में सोनी कंपनी का सेंसर Sony IMX866 का इस्तमाल किया गया है। Vivo X Fold 3 डिवाइस के कैमरा में Digital Zoom, Auto Flash, Face detection और Touch to focus जैसी विशेषताएं मिलती है।

रियर कैमरा: Vivo X Fold 3 स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे प्राइमरी कैमरा 50 MP, सेकेंडरी कैमरा 12 MP अल्ट्रा वाइड एंगल, 12 MP का टेलीफ़ोटो कैमरा।

फ्रंट कैमरा: वही इस स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा की बात करे तो 16 MP + 16 MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा मिलता है। जिससे आप अपनी जबरदस्त फोटो खींच सकते हो।

वीडियो रिकॉर्डिंग: इस स्मार्टफोन में 4K 30 fps पे रियर और फ्रंट कैमरा के साथ वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो।

Vivo X Fold 3 Processor

Vivo कंपनी का ये स्मार्टफोन एक फोल्डेबल फ़ोन है, तो इससे ये बात बिलकुल साफ़ है की फ़ोन का प्रोसेसर काफी अच्छा होने वाला है। Vivo X Fold 3 स्मार्टफोन में Qualcomm का लेटेस्ट और पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 का इस्तमाल किया गया है। फ़ोन में काफी अच्छे प्रोसेसर का इसमतल किया जिससे गेमिंग, वीडियो एडिटिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग बड़े आराम से की जा सकती है। इसके अलावा ये फ़ोन 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ आता है।

यह भी पढ़े: रियलमी V50 5g की कीमत क्या है?: मात्र ₹ 13000 में मिलेगा 8GB रैम, 50 मेगापिक्सेल कैमरा, 5000 mAh बैटरी आइये देखे इसका फर्स्ट लुक

Vivo X Fold 3 Ram and Storage

RAM: Vivo X Fold 3 स्मार्टफोन में 12GB LPDDR5X रैम मिलती है। फ़ोन में जरूरत से ज्यादा रैम दी गई है, इसलिए कोई भी एप्लीकेशन डिवाइस में रख सकते हो।

Storage: Vivo के इस डिवाइस में 256GB UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी। बड़ी से बड़ी फाइल आराम से डिवाइस में स्टोर की जा सकती है, अगर फिर भी ज्यादा स्टोरेज की जरूरत होती है तो 1TB तक बड़ा सकते हो।

Vivo X Fold 3 Battery & Charger

कंपनी ने फ़ोन में सारे फीचर तो बड़े अच्छे दिए है, लेकिन बैटरी में थोड़ी सी कंजूसी दिखाई है। Vivo X Fold 3 स्मार्टफोन में 4800 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है, इसके अलावा ये फ़ोन 120W का फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है, और फ़ोन को चार्ज करने के लिए USB Type-C का इस्तमाल किया गया है। कंपनी ने इस फ़ोन में एक्स्ट्रा फीचर में 50W का वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया है। Vivo कंपनी ने फ़ोन की बैटरी के बारे में बतया की पूरा चार्ज होने में 25 मिनट का समय लगता है, और एक बार पूरा चार्ज होने के बाद 7 से 8 घंटे तक का इस्तमाल किया जा सकता है।

Vivo X Fold 3 Design

Vivo कंपनी ने Vivo X Fold 3 स्मार्टफोन के डिज़ाइन में कुछ खास बदलाव नहीं किया है अपने पुराने फ़ोन Vivo X Fold 2 से मिलती झूलती रखी है। लेकिन कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है Vivo X Fold 2 स्मार्टफोन की तुलना से Vivo X Fold 3 स्मार्टफोन का वजन कम होने वाला है। इस फ़ोन का वजन 250 ग्राम से कम का होने वाला है। Vivo X Fold 3 हलके वजन के साथ दुगनी मजबूती के साथ आने वाला है।

Vivo X Fold 3 Dimensions

Height162 mm
Width74.4 mm
Thickness14.6 mm
Weight250 grams
Build MaterialPlastic Frame
ColoursMountain Blue, Ash
WaterproofIP68 Resistance

Vivo X Fold 3 Release Date

कंपनी अपने नए स्मार्टफोन Vivo X Fold 3 को इंडियन मार्किट में कब लांच करने वाली है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन सोशल मीडिया और ख़बरों में ये चर्चाएं चल रही हैं की आने वाली साल 27 मार्च 2024 में इंडियन मार्किट में पेश कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़े: पोको X6 5G प्रो का प्रोसेसर बताइए?: इंडियन मार्किट में धमाल मचा देगा Poco के ये शानदार स्मार्टफोन, जाने क्या होने वाली है कीमत

Conclusion

आज की इस न्यूज़ मे Vivo कंपनी के आने वाले नए स्मार्टफोन भारत में वीवो एक्स फोल्ड 3 की कीमत क्या है, इसके बारे में जाना है। मुझे आशा है की आप को इस लेख में Vivo X Fold 3 स्मार्टफोन से जुडी सारी जानकारी मिल गयी होगी।

FAQ

1. Vivo X Fold 3 में कौन सा प्रोसेसर होगा?

Vivo X Fold 3 मोबाइल फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है।

2. Vivo X Fold 3 की भारत में कीमत क्या है?

Vivo X Fold 3 स्मार्टफोन की इंडिया में 1,14,990 रूपए होने वाली है।

3. क्या Vivo X Fold 3 भारत में लॉन्च होगा?

हां, Vivo X Fold 3 इंडियन मार्केट में लॉन्च होगा। ये डिवाइस साल 2024 में ही लांच होने की उम्मीद है

4. Vivo X Fold 3 स्मार्टफोन में कितने MP का सेल्फी कैमरा मिलता है?

Vivo X Fold 3 डिवाइस में 16 + 16 MP के ड्यूल सेल्फी कैमरा मिलते है।

5. Vivo X Fold 3 मोबाइल फ़ोन में कौन सा डिस्प्ले मिलता है?

Vivo X Fold 3 डिवाइस में LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है।

Leave a comment