Hyundai i20 स्पोर्ट की कीमत क्या है? इंडियन मार्किट के अंदर आते ही Tata की गाड़ियों की शमात आने वाली है

Hyundai i20 स्पोर्ट की कीमत क्या है?:- कार निर्माता कंपनी Hyundai ने इंडियन मार्किट में अपनी नयी गाडी पेश करने वाली है जिसका नाम Hyundai i20 Sportz है। इंडिया में Hyundai Creata, Hyundai i20 SUV बहुत ही ज्यादा फेमस है।

Hyundai i20 Sportz गाडी में पुरानी गाडी के मुकाबले इसमें काफी बदलाव देखने को मिलेंगे जैसे इंजन, डिज़ाइन, फीचर्स, केबिन और भी बहुत कुछ। कंपनी ने Hyundai i20 Sportz कार में Era, Magna, Sportz, Asta ओर Asta(O) जैसे पांच वैरिएंट को मार्किट में पेश करने वाली है। इंडिया में SUV गाडी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी ने नई SUV लांच करने वाली है। आगे इस न्यूज़ में Hyundai i20 Sportz से जुडी सारी जानकारी जानने वाले है।

यह भी पढ़े: होंडा एसपी 125 bs6 की कीमत क्या है? इंडियन मार्किट में आते ही मचा देगा बवाल, बाइक में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स, ये रही पूरी जानकारी

Hyundai i20 स्पोर्ट की कीमत क्या है? (Hyundai i20 Sportz Price)

Hyundai कंपनी ने अपनी आने वाली कार Hyundai i20 Sportz की कीमत इंडियन मार्किट में करीबन 6.99 लाख रुपए हो सकती है। i20 Era मॉडल की कीमत 6.99 लाख रूपए है, वही i20 Magna मॉडल की कीमत 7.70 लाख रूपए हो सकती है, और i20 Sportz मॉडल की कीमत 8.33 लाख रूपए हो सकती है, i20 Sportz DT मॉडल की कीमत 8.48 रूपए और i20 Asta टॉप मॉडल की कीमत 9.29 लाख रूपए हो सकती है।

Hyundai i20 Sportz Specifications

CategoryFeatures
Engine1197cc
TransmissionManual
Power81.80bhp@6000rpm
Torque114.7nm@4200rpm
Body StyleCompact SUV
Seating Capacity5 Seater
Fuel TypePetrol & Diesel
Gear Box5 Speed
PriceRs. 6.99 Lakh onwards

Hyundai i20 Sportz Engine

Hyundai कंपनी ने इस गाडी को दमदार SUV के हिसाब से लांच करने वाली है। जिससे इसमें अच्छी पर्फोर्मंस देने वाला इंजन मिलने वाला है। Hyundai i20 Sportz कार में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 1197cc इंजन का इस्तमाल किया गया है, जो की 81.80bhp@6000rpm पावर प्रदान करता है, और वही 114.7nm@4200rpm पर टार्क गेनेराते करता है। मार्किट के अंदर इस गाडी को लेके बहुत ही चर्चा हो रही है, बतया जा रहा है की इसका मुकबला Tata कंपनी की गाड़ियों से होने वाला है।

यह भी पढ़े: एमटी 15 टॉप मॉडल की कीमत कितनी है? जब से ये बाइक इंडिया में आई है तब से जीता है लोगो का दिल, Apache की हेकड़ी निकाल दी यहाँ है पूरी जानकारी

Hyundai i20 Sportz Feature

Hyundai कंपनी इस कार को अपने कस्टमर के बजट को देख के लांच करने वाली है। जिसमे कंपनी ने फीचर और कीमत दोनो का अच्छा संतुलन बना के रखा है। Hyundai i20 Sportz कार में एक दम बेहतरीन फीचर मिलने वाले है। इस कार में इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग पैड, इसके अलावा ड्राइवर के लिए आर्म्रेस्ट की सुविधा दी गयी है। इसके अलावा इस गाडी में एलईडी टेल लैंप, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVM, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल

और आईबीएम के साथ ठंडा क्लब बॉक्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए है। इसके अलावा अगर टॉप मॉडल की बात करे तो इसमें 10.25 टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ मिलती है, जिसमे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसी सुविधा मिलती है।

Hyundai i20 Sportz Safety features

Hyundai i20 स्पोर्ट की कीमत क्या है?
Hyundai i20 स्पोर्ट की कीमत क्या है? इंडियन मार्किट के अंदर आते ही Tata की गाड़ियों की शमात आने वाली है

कंपनी ने अच्छे फीचर तो दिए है लेकिन साथ में शानदार सेफ्टी फीचर भी दिए है। सेफ्टी फीचर के मामले में कंपनी ने गाड़ी के अंदर कोई भी कंजूसी नहीं की है, इस कार में रीयर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल मिलता है, और साथ में 6 एयरबैग मिलती है।

बल्कि इसके टॉप मॉडल में हिल होल्ड एसिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजिंग, 3 पॉइंट से डिवाइड रिमाइंडर सारे यात्रियों के लिए, साथ में ISOFIX चाइल्ड सीट भी मिलती है। लगता है कंपनी ने सारी सुविधा इसी गाड़ी में दे दी है। Hyundai कंपनी ने इस कार में फीचर और सेफ्टी फीचर बहुत ही अच्छे दिए है जिससे लोग इस गाडी को बहुत ही ज्यादा पसंद करेंगे।

Hyundai i20 Sportz Cabin

Hyundai i20 Sportz गाड़ी का केबिन बिलकुल लुक्सुअरी गाड़ियों के तरह होने वाला है। कंपनी ने इस गाडी में प्रीमियम लेदर सीट दी है, साथ में आगे की सीट में वेन्टीलेटेड सीट मिलती है। गाड़ी के केबिन को डुअल टोन ग्रे और ब्लैक कलर में डिज़ाइन किया, जिससे अंदर का केबिन और ज्यादा आकर्षक होने वाला है। साथ में स्पोर्ट्स कार की तरह डी-कट स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा बीओएसई प्रीमियम 7 स्पीकर सिस्टम और सी-टाइप यूएसबी चार्जिंग भी मिलेगा। कंपनी को यहाँ पे वायरलेस चार्जिंग और केबिन में सॉफ्ट टच देना चाइये था।

यह भी पढ़े: 2023 में पल्सर n160 की कीमत क्या है?: गजब फीचर के साथ आ रही Bajaj Pulsar N160 मिलता है दमदार माइलेज और फीचर्स

Hyundai i20 Sportz Design

कंपनी ने Hyundai i20 Sportz गाड़ी की डिज़ाइन में काफी कुछ बदलाव किया है, पुरानी Hyundai i20 से बड़ी और चौड़ी भी है। गाड़ी के सामने की तरफ से बड़ी से ग्रिल दी है, जिसमे एम्बेडेड पैरामीट्रिक डिज़ाइन का इस्तमाल किया गया है। साथ में आगे की तरफ LED हेडलाइट दी गयी है, हेडलाइट के नीचे फोग लैंप का इस्तमाल किया है। गाड़ी का अच्छा लुक बनाने के लिए इसमें 2 डी हुंडई लोगो दिया गया है।

गाड़ी के साइड में इलेक्ट्रिक मिरर दिए गए है, और साथ में फाइबर और क्रोम वार्निश का इस्तमाल किया जिससे मजबूती और सुंदरता बढ़ती है। गाड़ी के पीछे की तरफ से सिंपल टेल लाइट दी गयी है, और पीछे नंबर प्लेट लगाने की जगह। इसके अलावा पीछे गाड़ी में कंपनी का लोगो और गाड़ी का मॉडल नाम की ब्रांडिंग की गयी है।

Hyundai i20 Sportz Launch Date In India

Hyundai कंपनी अपनी इस Hyundai i20 Sportz SUV को भारतीय बाजार में सितम्बर 2023 में पेश करने वाली है। जबसे लोगो ने Hyundai i20 Sportz गाडी के लॉन्च होने की खबर सुनी है, तबसे लोग इस गाडी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।

Hyundai i20 Sportz Mileage

Hyundai i20 Sportz गाड़ी के SUV सेगमेंट गाड़ियों में आती है, और SUV गाड़ी कुछ खास माइलेज नहीं देती है। अगर Hyundai i20 Sportz गाड़ी के माइलेज की बात करे तो कंपनी ने दावा किया है की 20 km/l का दे सकती है। फिर निर्भर करता है की गाडी रोड पे चल रही है या लोकल एरिया में।

Hyundai i20 Sportz Rivals

Hyundai i20 Sportz कार के फीचर को देख के लगता है की इसका मुकाबला बहुत सी गाड़ियों से होने वाला है, लेकिन इंडियन मार्किट के अंदर सिर्फ Tata Punch, Tata Nexon, Maruti Baleno जैसी गाड़ियों से मुकाबला होने वाला है।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में Hyundai i20 स्पोर्ट की कीमत क्या है इसके बारे में जाना है। Hyundai कंपनी के ये गाडी मार्किट में आते ही दूसरी SUV को पीछे कर देगी। मुझे आशा है की इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी आप को बेहद पसंद आयी होगी।

FAQ

1. Hyundai i20 स्पोर्ट गाडी में कितने cc का इंजन मिलता है?

Hyundai i20 गाडी में 1197cc का इंजन मिलता है।

2. Hyundai i20 स्पोर्ट कार में कितनी Seat Capacity है?

Hyundai i20 कार में 5 यात्री आराम से बैठ सकते है।

3. Hyundai i20 स्पोर्ट गाडी में कितने स्पीड गियर मिलते है?

Hyundai i20 कार में 5 स्पीड गियर बॉक्स मिलते है।

4. Hyundai i20 स्पोर्ट की टॉप स्पीड कितनी है?

Hyundai i20 की टॉप स्पीड 160 km/h की है।

5. Hyundai i20 स्पोर्ट में कितने सिलेंडर उपलब्ध हैं?

Hyundai i20 स्पोर्ट गाडी में 4 सिलेंडर मिलते है।

Leave a comment