भारत में S24 अल्ट्रा की कीमत कितनी होगी? iPhone की नींद उड़ाने के लिए आ रहा है Samsung का शानदार फ़ोन, देखें क्या है फीचर्स

भारत में s24 अल्ट्रा की कीमत कितनी होगी?:- स्मार्टफोन निर्माता दक्षिण कोरिया की कंपनी Smasung ने अपने गैलेक्सी S सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉच करने ला एलान कर दिया है। Samsung का ये स्मार्टफोन पूरी तरह से सुविधाजनक और बहेतरीन प्रदर्शन वाला फ्लैगशिप डिवाइस होने वाला है, जो की उपयोगकर्ताओं सुखद अनुभव प्रदान करेगा। इस डिवाइस में पावरफुल हार्डवेयर, जबरदस्त कैमरा, और गजब की डिज़ाइन के साथ, आप का दिल लुभाने के आ रहा है। Smasung कंपनी ने बतया है की इस बार Apple कंपनी को टक्कर देने के लिए बिलकुल त्यार है। आज के समय में सभी कंपनी ने AI फीचर देना शुरू कर दिया है, इसको देखते ही Samsung कंपनी ने भी इस फ़ोन में शानदार AI फीचर दिए है।

Samsung का ये फ़ोन काफी समय से सोशल मीडिया में सुर्खियों बना हुआ था। कंपनी ने हमेशा की तरह इस बार भी फ़ोन को तीन वैरिएंट के साथ लॉच करने वाली है Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra शामिल है। आज की इस न्यूज़ में हम आप को सैमसंग के इस नये फ़ोन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

यह भी पढ़े: भारत में वीवो एक्स फोल्ड 3 की कीमत क्या है? आते ही मार्किट में Samsung, One Plus फोल्डेबल फ़ोन की कर देगा छुट्टी

भारत में S24 अल्ट्रा की कीमत कितनी होगी?

भारत में S24 अल्ट्रा की कीमत कितनी होगी इसके बारे में बात की जाये तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वैरिएंट के साथ पेश किया है। इस मोबाइल फ़ोन की शुरुआती कीमत 129,999 रूपए है। Samsung कंपनी के S सीरीज के स्मार्टफोन शुरू से महंगे आते है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Specification

SpecificationFeatures
Display Dynamic AMOLED Screen
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen3
RAM12 GB
Storage256 GB
Rear Camera200 MP + 12 MP + 10 MP + 50 MP Quad Camera
Front Camera12 MP
Battery Capacity5000 mAh
Android VersionAndroid 14
Network Connectivity4G, 5G, VoLTE
Finger Print SensorIn Display

Samsung Galaxy S24 Ultra Display

Samsung कंपनी की S सीरीज भारतीय बाजार में काफी ज्यादा फेमस है। कंपनी ने इस फ़ोन में 6.8 इंच का Dynamic AMOLED डिस्प्ले दिया है जिसमे 1440×3200 पिक्सेल का रेसोलुशन मिलता है और 516 PPI स्क्रीन डेंसिटी भी मिलती है। फ़ोन की डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट की बात करे तो 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है, जिससे की फ़ोन काफी ज्यादा स्मूथ चलने वाला है। इस फ़ोन की स्क्रीन बिलकुल Bezel-less होने वाली है और साथ में आगे की तरफ पंच-होल डिस्पले के साथ आने वाला है। चलिए फ़ोन के कैमरा के बारे में बात करते है।

Display TypeDynamic AMOLED Screen
Display Size6.8 inches
Display Resolution1440×3200 pixels
Pixel Density516 ppi
Brightness1600 nits Brightness
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate240 Hz
FoldableNo
Display DesignPunch Hole Display

Samsung Galaxy S24 Ultra Camera

भारत में S24 अल्ट्रा की कीमत कितनी होगी?
भारत में S24 अल्ट्रा की कीमत कितनी होगी? IPhone की नींद उड़ाने के लिए आ रहा है Samsung का शानदार फ़ोन, देखें क्या है फीचर्स

रियर कैमरा: Samsung Galaxy S24 Ultra डिवाइस में पीछे की तरफ चार कैमरा मिलने वाले है। प्राइमरी कैमरा 200 MP, सेकेंडरी कैमरा 12 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 50 MP टेलीफ़ोटो कैमरा OIS f/3.4 अपर्चर, और 10 MP का टेलीफ़ोटो कैमरा OIS, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ।

फ्रंट कैमरा: इस बेहतरीन स्मार्टफोन में 12 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। सेल्फी लवर्स वालो के लिए एक अच्छा विकल्प है, आप अपने पुराने मोमेंट को कैप्चर कर सकते हो।

वीडियो रिकॉर्डिंग: Samsung कंपनी के इस डिवाइस में पीछे वाले कैमरा से 8k @24fps में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो। और सेल्फी कैमरा के साथ 4k @30 fps के साथ वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो।

इसके अलावा इस डिवाइस के कैमरा में AI फीचर्स, ऑटोफोकस, एक्सपोजर कंपेनसेशन, आईएसओ कंट्रोल, कंटिन्यूअस शूटिंग, HDR, ब्रस्ट मोड, डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, इमेज डिटेक्शन, फिल्टर्स, टच टू फोकस जैसे विशेषताएँ मिलती है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Processor

Samsung कंपनी का आने वाले नए डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट देखने को मिलने वाला है। जो की 4 nm फेब्रिकेशन और ओक्टा कोर 3.39 GHz पर चलता है। डिवाइस में गजब के ग्राफ़िक्स मिलने के लिए Adreno 750 GPU का इस्तमाल किया गया है। आप की जानकारी के लिए बता दे Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट को सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर माना गया है। जो भी लोग गेम के शौक़ीन है उनके लिए ये मोबाइल फ़ोन अच्छा साबित हो सकता हैं।

यह भी पढ़े: पोको X6 5G प्रो का प्रोसेसर बताइए?: इंडियन मार्किट में धमाल मचा देगा Poco के ये शानदार स्मार्टफोन, जाने क्या होने वाली है कीमत

Samsung Galaxy S24 Ultra RAM and Storage

RAM: Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन में 12GB रैम LPDDR5X मिलती है। डिवाइस में अच्छी रैम होने के कारण स्मार्टफोन में एक साथ बहुत से एप्लीकेशन इनस्टॉल कर सकते हो।

Storage: Samsung के नए डिवाइस में 256GB और 512GB स्टोरेज मिलती है। डिवाइस में बेहतरीन स्टोरेज मिलने से बड़ी सी बड़ी फाइल आराम से स्मार्टफोन में रख सकते हो।

Samsung Galaxy S24 Ultra Design

कंपनी ने इस स्मार्टफोन के फीचर में बदलाव किया है, लेकिन कंपनी ने फ़ोन के डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। वही पुराने Galaxy S23 Ultra की तरह ही है। फ़ोन में पीछे की तरफ कैमरा सेटअप दिया है। फ़ोन की स्क्रीन में काफी कम बज़्ज़ेल्स देखने को मिलता है जिससे इसकी स्क्रीन में प्रीमयम फील होता है। फ़ोन की लेफ्ट साइड बिलकुल प्लान है, और राइट साइड की तरफ वॉल्यूम, पावर बटन है। फ़ोन के नीचे की तरफ सिंगल स्पीकर, चार्जिंग पोर्ट, सिम कार्ड स्लॉट, और Samsung पेन दे रखा है। फ़ोन का डिज़ाइन गोल आकर का है, लेकिन वजन ज्यादा है।

Samsung Galaxy S24 Dimensions

Height162.3 mm
Width79 mm
Thickness8.6 mm
Weight232 grams
Build MaterialAluminium Frame
ColoursTitanium Black, Titanium Gray, Titanium Violet, Titanium Yellow, Titanium Blue, Titanium Green
WaterproofIP68 Water Resistance

Samsung Galaxy S24 Ultra Battery

Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन में 45W का फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh की बैटरी मिलने वाली है। मोबाइल फ़ोन की बैटरी को चार्ज होने में कुल 35 मिनट का समय लगेगा। कंपनी ने मोबाइल फ़ोन में बड़ी बैटरी दी है, जिससे उपयोगकर्ताओं को बैटरी खत्म होने की चिंता किये बिना देर समय तक डिवाइस में इंटरनेट, गेमिंग और मल्टीमीडिया का आनंद के सकते है।

Samsung Galaxy S24 Ultra फायदे

Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट मिलता है।
IP68 वाटरप्रूफ डिवाइस है।
200 MP का प्राइमरी कैमरा।
5000 mAh बड़ी बैटरी, फ़ास्ट चार्जिंग।
शानदार गेमिंग परफॉरमेंस

Samsung Galaxy S24 Ultra नुकसान

इस स्मार्टफोन की कीमत ज्यादा है।
डिवाइस काफी ज्यादा बड़ा है।
कैमरा का नाईट मोड फोटो ख़राब कर देता है।

यह भी पढ़े: पोको M6 प्रो 5G में कौन से रंग उपलब्ध हैं?: 50 MP के दो कैमरा के साथ आता है, 5,000mAh की बैटरी कीमत जानकार हो जायेंगे हैरान

Samsung Galaxy S24 Ultra Launch Date in India

Samsung कंपनी अपने नए फ़ोन को आने वाले साल 2024 में 17 जनवरी को इंडियन मार्किट में लॉच करने के लिए त्यार है। इस फ़ोन को ऑनलाइन खरीदने के लिए सैमसंग की ऑफिसियल वेबसाइट से ले सकते हो।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में Samsung कंपनी के आने वाले स्मार्टफोन S24 अल्ट्रा की कीमत कितनी होगी इसके बारे में जाना है, साथ में इस मोबाइल फ़ोन के सभी फीचर्स। मुझे उम्मीद है की आर्टिकल में दी गयी जानकारी आप को पसंद आयी होगी।

FAQ

1. Samsung Galaxy S24 Ultra में कितने MP का सेल्फी कैमरा मिलता है?

Samsung Galaxy S24 Ultra डिवाइस में 12 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

2. Samsung Galaxy S24 Ultra में कितना रैम और स्टोरेज मिलता है?

12GB रैम और 256GB/512GB स्टोरज

3. Samsung Galaxy S24 Ultra फोन में कितने mAh की बैटरी मिलती है?

Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी मिलती है।

4. Samsung Galaxy S24 Ultra पर कितनी वारंटी है?

Samsung Galaxy S24 Ultra डिवाइस पर 1 वर्ष की वारंटी मिलती है, इसके अलावा बैटरी और चार्जर पर 6 महीने की वारंटी शामिल है।

Leave a comment